menu-icon
India Daily

पुतिन की सुरक्षा के लिये रचा गया चक्रव्यूह: कमांडो, स्नाइपर्स, ड्रोन, AI और Aurus Senat लिमोजीन कार

पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर इंडिया-रूस एनुअल समिट में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, वह कल शाम दिल्ली में लैंड करेंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Putins visit to India
Courtesy: Putins visit to India

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ा दिया गया है. रूस की प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी सर्विस के प्रशिक्षित अधिकारियों से लेकर भारत की नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG), स्नाइपर्स, हाई-टेक ड्रोन, जामर्स और एआई मॉनिटरिंग- इन सभी को शामिल कर 5-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.

कल शाम दिल्ली पहुंचेंगे पुतिन, पीएम मोदी के साथ डिनर का कार्यक्रम

पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर इंडिया-रूस एनुअल समिट में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, वह कल शाम दिल्ली में लैंड करेंगे. आगमन के बाद उनका प्रधानमंत्री मोदी के साथ डिनर का कार्यक्रम तय है.

अगले दिन उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. शुक्रवार को ही पुतिन हैदराबाद हाउस में होने वाले शिखर सम्मेलन और भारत मंडपम में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनके सम्मान में एक डिनर कार्यक्रम का आयोजन करेंगी.

रूस से आए 40 से अधिक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी

सूत्रों का कहना है कि पुतिन की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए चार दर्जन से अधिक रूसी सुरक्षा अधिकारी पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली पुलिस और NSG के साथ मिलकर यह अधिकारी उन सभी रूटों की सुरक्षा जांच कर रहे हैं, जिनसे पुतिन का काफिला गुजरेगा.

ड्रोन से निगरानी, स्नाइपर्स की तैनाती, एआई से रियल-टाइम मॉनिटरिंग

सुरक्षा एजेंसियों ने पुतिन के काफिले पर हर पल नजर रखने के लिए एक हाई-टेक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. विशेष ड्रोन लगातार आसमान से मूवमेंट पर नजर रखेंगे. कई स्नाइपर्स उन जगहों पर तैनात रहेंगे जहां से काफिला गुज़रेगा. जैमर्स, फेसियल रिकग्निशन कैमरे और एआई आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम भी एक्टिव रहेंगे.

सूत्रों के मुताबिक 5-लेयर सुरक्षा घेरा ऐसा डिजाइन किया गया है कि पुतिन के लैंड करते ही हर लेयर सक्रिय हो जाए. सभी अधिकारी लगातार कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे.

SPG भी होगी सुरक्षा के अंदरूनी घेरे में शामिल

बाहरी लेयर की जिम्मेदारी NSG और दिल्ली पुलिस के पास होगी, जबकि सबसे अंदरूनी सुरक्षा रूसी प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी सर्विस संभालेगी. जब पुतिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ होंगे, तब SPG कमांडो भी इनर रिंग का हिस्सा बनेंगे.

होटल और संभावित रूटों की विशेष जांच

पुतिन जिस होटल में ठहरेंगे, उसकी कई दौर में सुरक्षा जांच पूरी की जा चुकी है. रूसी अधिकारी उन सभी लोकेशनों का निरीक्षण भी कर रहे हैं जहां पुतिन के अचानक जाने की संभावना हो सकती है.

‘फोर्ट्रेस-ऑन-व्हील्स’ सेनाट लिमोजीन भी पहुंच रही भारत

पुतिन की सुरक्षा का सबसे खास हिस्सा है उनकी Aurus Senat लिमोजीन, यह एक सुपर-आर्मर्ड लक्जरी कार है जिसे ‘फोर्ट्रेस-ऑन-व्हील्स’ कहा जाता है. यह कार मॉस्को से विशेष रूप से भारत भेजी जा रही है. SCO समिट के दौरान चीन में पीएम मोदी भी इसी सेनाट में पुतिन के साथ सफर कर चुके हैं. 2018 में लॉन्च की गई यह फुल-साइज लिमोजीन रूस के “कोर्तेज” प्रोजेक्ट के तहत बनी है और राष्ट्रपति की आधिकारिक कार मानी जाती है.