menu-icon
India Daily

'बर्दाश्त नहीं कर सकते...', बीजेपी ने PM मोदी के चायवाला AI वीडियो शेयर करने पर कांग्रेस पर किया पलटवार

इस AI वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने पोस्ट किया है. रागिनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'अब ई कौन किया बे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi Chaiwala AI video
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी को चायवाला दिखाया गया है. उसके हाथ में चाय के केतली है. वीडियो में आवाज है. मोदी‌ को जोर-जोर से 'चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए' बोलते दिखाया गया गया है. 

इस AI वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने पोस्ट किया है. रागिनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'अब ई कौन किया बे. अब इस वीडियो पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर नायक की पोस्ट की तीखी निंदा की. एआई द्वारा तैयार किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूनावाला ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री मोदी को "बर्दाश्त नहीं कर सकता.

बीजेपी ने किया पलटवार

पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, रेणुका चौधरी द्वारा संसद और शिवसेना का अपमान करने के बाद, अब रागिनी नायक ने पीएम मोदी की चायवाला पृष्ठभूमि पर हमला किया और उनका मज़ाक उड़ाया. नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले एक कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती, जो एक गरीब पृष्ठभूमि से आया है. 

बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि लोग प्रधानमंत्री को गाली देने वालों को कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने पहले भी उनके चायवाला होने का मज़ाक उड़ाया था. उन्होंने उन्हें 150 बार गालियां दीं. उन्होंने बिहार में उनकी मां को गालियां दीं. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी."

पहले भी पीएम का AI वीडियो पोस्ट किया

इसके पहले भी कांग्रेस ने पीएम मोदी की AI वीडियो पोस्ट की थी. 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने X पर पीएम मोदी और उनकी मां का एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था- साहब के सपनों में आईं मां. देखिए रोचक संवाद.