menu-icon
India Daily

‘रगासा’ तूफान ने ताइवान में मचाई तबाही, बैरियर झील टूटी, 260 से ज्यादा लोग फंसे

Typhoon Ragasa: ताइवान में सुपर टाइफून रगासा ने तबाही मचा दी है. पूर्वी हिस्से में एक दशकों पुरानी भूस्खलन से बनी बैरियर झील मंगलवार को टूट गई, जिससे आसपास का इलाका जलमग्न हो गया.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
‘रगासा’ तूफान ने ताइवान में मचाई तबाही, बैरियर झील टूटी, 260 से ज्यादा लोग फंसे
Courtesy: social media

Typhoon Ragasa: सोमवार को उत्तरी फिलीपींस से टकराने के बाद रगासा ताइवान पहुंचा और यहां मूसलधार बारिश के साथ तेज हवाओं ने हालात बिगाड़ दिए. सबसे भयावह दृश्य ह्वालिएन काउंटी में सामने आया, जहां माटायन क्रीक पर बनी झील अचानक दोपहर 3 बजे फट गई. नतीजा यह हुआ कि पानी का सैलाब पुल बहा ले गया और नीचे बसे कस्बे को डुबो दिया.

ह्वालिएन काउंटी फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ ली लुंग-शेंग ने बताया कि कई इलाकों में पानी दूसरी मंजिल तक पहुंच गया था, जबकि टाउन सेंटर में जलस्तर एक मंजिल तक दर्ज हुआ. हालांकि देर शाम तक पानी धीरे-धीरे उतरना शुरू हुआ. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 263 लोग ऊंचाई वाली जगहों पर शरण लेने को मजबूर हुए. फिलहाल उन्हें तात्कालिक खतरा नहीं है, लेकिन दो लोग लापता बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

भारी बारिश और बचाव अभियान

नेशनल फायर एजेंसी ने जो वीडियो साझा किए, उनमें सड़कें नदी में बदल चुकी थीं, कारें आधी डूबी हुई नजर आईं और कई पेड़ उखड़कर गिर पड़े. प्रशासन ने प्रभावित निवासियों को सलाह दी है कि वे वहीं ठहरे रहें और पानी कम होने का इंतजार करें. अधिकारी लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं.

बड़े पैमाने पर निकासी

ताइवान भर में अब तक 7,600 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. सिर्फ माटायन क्रीक के आसपास के 3,100 लोगों को पहले ही परिजनों और सुरक्षित स्थलों पर शिफ्ट कर दिया गया था, जिसकी वजह से बड़ी त्रासदी टल गई. इसके बावजूद, अचानक आई बाढ़ ने सैकड़ों लोगों को फंसा दिया और पुल ढहने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.

तूफानों की मार झेलता ताइवान

जुलाई से अक्टूबर के बीच ताइवान में अक्सर उष्णकटिबंधीय तूफान आते हैं. दो महीने पहले ही टाइफून दानास ने यहां कहर बरपाया था, जिसमें दो लोगों की मौत और सैकड़ों घायल हुए थे. इस बार रगासा ने और भी व्यापक खतरा पैदा कर दिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश और गरज-तूफान का सिलसिला जारी रहेगा.