Trump Autopen Video: व्हाइट हाउस में बाइडेन को लेकर ट्रंप ने लिए मजे, वीडियो में देखें पूर्व राष्ट्रपति की जगह ऑटोपेन की लगाई तस्वीर

Trump Autopen Controversy: ऑटोपेन एक ऐसा यंत्र है जो किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर को अपने आप कागज पर लागू कर देता है. इसे डिजिटल या मैकेनिकल तरीके से प्रोग्राम किया जाता है.

Pinterest
Reepu Kumari

Biden Autopen: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधा है. इस बार उनका तरीका बिल्कुल अलग और मजेदार है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस वेस्ट विंग के 'प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम' में बाइडेन की तस्वीर की जगह ऑटोपेन की फोटो लगवा दी. ऑटोपेन एक डिजिटल या यांत्रिक डिवाइस है, जो किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर को स्वचालित रूप से लागू करता है. ट्रंप का कहना है कि बाइडेन ने अपने कार्यकाल के अंतिम महीनों में 4,000 से अधिक दस्तावेजों पर ऑटोपेन से साइन किए, जिससे उनके संज्ञानात्मक क्षमताओं पर सवाल उठाया जा सके.

व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में लगे इस नए डिस्प्ले में ट्रंप ने बाइडेन का प्रतिनिधित्व करने वाली ऑटोपेन की तस्वीर रखी है, जिसे मेहमान देख सकेंगे. ट्रंप के इस कदम को राजनीतिक और मजाकिया तंज के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने ओवल ऑफिस की सजावट बदल दी है, पुराने राष्ट्रपति चित्रों को हटाया और खुद की पसंद के चित्र लगा दिए. इसके अलावा, विशाल ध्वज-स्तंभ और बॉलरूम का निर्माण कराकर उन्होंने व्हाइट हाउस को एक नए अंदाज में पेश किया है.

ऑटोपेन क्या है?

ऑटोपेन एक ऐसा यंत्र है जो किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर को अपने आप कागज पर लागू कर देता है. इसे डिजिटल या मैकेनिकल तरीके से प्रोग्राम किया जाता है. ट्रंप ने इसे बाइडेन की अक्षमता और निर्णय लेने की प्रक्रिया पर सवाल उठाने के लिए मजाकिया ढंग से पेश किया. यहां देखें वीडियो. जिसमें व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में सभी पूर्व राष्ट्रपतियों के फोटो लगें लेकिन बाइडन की फोटो की जगह ऑटोपेन की फोटो लगी है. 

 

पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रंप के बीच विवाद

ट्रंप ने आरोप लगाया कि बाइडेन ने ऑटोपेन का इस्तेमाल करके महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए, जबकि बाइडेन का कहना है कि उन्होंने सभी फैसले व्यक्तिगत रूप से लिए थे और ऑटोपेन सिर्फ समय बचाने के लिए इस्तेमाल हुआ. इस कदम ने व्हाइट हाउस और मीडिया में चर्चा का विषय बना दिया है और दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक टकराव को और तेज कर दिया है