menu-icon
India Daily

ईरान से कारोबार करने वालों पर 25% टैरिफ, ट्रंप के ऐलान से भारत समेत कई देशों की टेंशन बढ़ी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस फैसले से भारत समेत कई प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर असर पड़ सकता है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
ईरान से कारोबार करने वालों पर 25% टैरिफ, ट्रंप के ऐलान से भारत समेत कई देशों की टेंशन बढ़ी
Courtesy: ani

नई दिल्ली: अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा आर्थिक कदम उठाया है. ट्रंप ने घोषणा की है कि जो भी देश ईरान के साथ व्यापार करेगा, उस पर अमेरिका के साथ होने वाले कारोबार पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा. माना जा रहा है कि इस कदम का मकसद ईरान पर दबाव बनाना है, लेकिन इसके वैश्विक व्यापार और भारत जैसे देशों पर भी दूरगामी असर पड़ सकता है.

ईरान पर दबाव बनाने की नई रणनीति

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि यह आदेश अंतिम और निर्णायक है. उन्होंने साफ किया कि ईरान से किसी भी तरह का व्यापार करने वाले देशों को अमेरिका के साथ सभी लेनदेन पर 25 प्रतिशत टैरिफ चुकाना होगा. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ रही है.

ईरान में हालात और अमेरिकी सख्ती

अमेरिका का आरोप है कि ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई हुई है, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. ट्रंप पहले भी चेतावनी दे चुके हैं कि अगर तेहरान ने हालात नहीं सुधारे तो सैन्य कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे. इसी कड़ी में अब आर्थिक दबाव को एक मजबूत हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि ईरान को बातचीत की मेज पर लाया जा सके.

भारत समेत कई देश प्रभावित होने की आशंका

भारत, चीन, रूस, ब्राजील और तुर्किये जैसे देश ईरान के साथ व्यापारिक संबंध रखते हैं. भारत के लिए यह फैसला खास तौर पर अहम है, क्योंकि वह ईरान के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में शामिल रहा है. भारत से ईरान को चावल, चाय, चीनी, दवाइयां, कृत्रिम रेशे और इलेक्ट्रिकल मशीनरी का निर्यात होता है, जबकि ईरान से सूखे मेवे और रसायन आयात किए जाते हैं.

भारत पर पहले से ही टैरिफ का दबाव

यह फैसला ऐसे समय आया है, जब भारत पहले ही अमेरिकी टैरिफ का सामना कर रहा है. भारत पर अमेरिका ने कुल 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया हुआ है, जिसमें एक बड़ा हिस्सा रूसी तेल की खरीद से जुड़ा बताया जाता है. ऐसे में ईरान से व्यापार को लेकर नया टैरिफ भारत की निर्यात रणनीति और व्यापार संतुलन को और जटिल बना सकता है.

बातचीत के संकेत, लेकिन अनिश्चितता बरकरार

ट्रंप ने यह भी कहा है कि ईरान अमेरिका के साथ बातचीत करना चाहता है और इस दिशा में संपर्क किया गया है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि हालात बिगड़ने पर अमेरिका कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा. ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन, बढ़ती महंगाई और शासन के खिलाफ असंतोष के बीच आने वाले दिन वैश्विक राजनीति और व्यापार दोनों के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं.