menu-icon
India Daily

अमेरिका के इंडियाना में गैंगवार, लॉरेंस गैंग के बदमाश को गोलियों से भूना

अमेरिका के इंडियाना में हरियाणा के गैंगस्टर वीरेंद्र सेंबी की हत्या से अंतरराष्ट्रीय गैंगवार सामने आया है. रोहित गोदारा गैंग से जुड़े बदमाशों ने जिम्मेदारी ली है और धमकी भरे संदेश जारी किए हैं.

Kanhaiya Kumar Jha
अमेरिका के इंडियाना में गैंगवार, लॉरेंस गैंग के बदमाश को गोलियों से भूना
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: अमेरिका में भारतीय गैंगस्टरों के नेटवर्क से जुड़ी एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इंडियाना शहर में लॉरेंस गैंग से जुड़े बताए जा रहे वीरेंद्र सेंबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में एक अन्य गैंगस्टर घायल हुआ है. हत्या की जिम्मेदारी फेसबुक पोस्ट के जरिए बलजोत और जस्सा नाम के बदमाशों ने ली है, जो खुद को रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा बता रहे हैं. यह घटना विदेश में सक्रिय भारतीय गैंगवार की गंभीर तस्वीर पेश करती है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंडियाना में हुई इस गोलीबारी में वीरेंद्र सेंबी की मौके पर ही मौत हो गई. वीरेंद्र हरियाणा का रहने वाला था और अमेरिका में लॉरेंस गैंग से जुड़ी गतिविधियों में शामिल बताया जाता है. इस घटना में एक अन्य गैंगस्टर भी घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है. स्थानीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि हमला किस तरह अंजाम दिया गया.

फेसबुक पोस्ट कर ली जिम्मेदारी

हत्या के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट सामने आई. इसमें बलजोत और जस्सा नाम के गैंगस्टरों ने हत्या की जिम्मेदारी ली. पोस्ट में लिखा गया कि वीरेंद्र सेंबी ने पहले उनके भाई जस्सा पर फायरिंग करवाई थी. हालांकि उस हमले में जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उनके अन्य साथियों को नुकसान पहुंचा था. इसी का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया गया.

उगाही और चोरी के आरोप

पोस्ट में बलजोत और जस्सा ने वीरेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा कि वीरेंद्र लॉरेंस को अपना सरपरस्त बताकर अमेरिका में उगाही करता था और ट्रेलरों की चोरी भी करवाता था. उन्होंने उसे बेहद नीच इंसान बताते हुए कहा कि उसकी हत्या के जरिए वे यह संदेश देना चाहते हैं कि जो भी उनके लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसका अंजाम यही होगा.

खुली धमकियों से बढ़ी चिंता

फेसबुक पोस्ट में केवल जिम्मेदारी ही नहीं ली गई, बल्कि खुली धमकियां भी दी गईं. इसमें लिखा गया कि लॉरेंस गद्दार के साथ चलने वालों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा. जिन लोगों ने दुश्मनों की मदद की है, उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा. पोस्ट के इन शब्दों ने यह साफ कर दिया है कि गैंगवार अब केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों तक फैल चुका है.

अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी का असर

इस बीच लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जा चुका है. एनआईए ने उसे 11 दिन की हिरासत में लिया था. अनमोल पर एनसीपी नेता सिद्दीकी की हत्या, सलमान खान के घर फायरिंग और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड जैसे मामलों से जुड़े आरोप हैं. 2022 से फरार अनमोल की गिरफ्तारी के बाद कई राज्यों की पुलिस सक्रिय हो गई है. माना जा रहा है कि इसका असर गैंग नेटवर्क पर भी पड़ सकता है.