नई दिल्ली: YouTube पर हर दिन लाखों वीडियो अपलोड होते हैं, लेकिन कभी-कभी कोई एक वीडियो पूरी दुनिया का ध्यान खींच लेता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जिसकी लंबाई स्क्रीन पर करीब 140 साल दिखाई देती है. इस अजीब दावे ने लोगों को हैरान कर दिया. न इसमें कोई कहानी है, न संगीत, न साफ संदेश. फिर भी यही रहस्य इसे वायरल बना रहा है और लोग इसके पीछे की सच्चाई जानना चाहते हैं.
जब इस वीडियो का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर दिखा, तो लोग चौंक गए. 140 साल की लंबाई देखकर सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसा वीडियो कौन बनाएगा. लोगों ने लिंक खोले, कमेंट किए और इसे शेयर करना शुरू कर दिया. वीडियो चलाने पर कोई खास दृश्य नहीं दिखता. सिर्फ हल्का सा बदलता फ्रेम और अस्पष्ट आवाज. न इंट्रो है, न कोई स्पष्ट संदेश. यही खालीपन इसे और ज्यादा रहस्यमय बनाता है.
यह वीडियो shinywr नाम के चैनल से अपलोड किया गया है. चैनल की प्रोफाइल में लोकेशन नॉर्थ कोरिया दिखाई गई है. यही बात लोगों को सबसे ज्यादा चौंका रही है. आम तौर पर नॉर्थ कोरिया में खुला इंटरनेट उपलब्ध नहीं है. फिर ऐसा चैनल कैसे सक्रिय है. इसी सवाल ने इस वीडियो को और ज्यादा चर्चा में ला दिया. कई यूजर्स इसे जानबूझकर बनाया गया रहस्य मान रहे हैं.
असल में यह वीडियो करीब 12 घंटे का है. लेकिन थंबनेल और टाइम स्टैंप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह 140 साल लंबा दिखता है. माना जा रहा है कि यह जानबूझकर किया गया प्रयोग है ताकि लोगों की जिज्ञासा बढ़े. नॉर्थ कोरिया की लोकेशन भी शायद इसी रणनीति का हिस्सा हो. इससे वीडियो ज्यादा वायरल हुआ और लोग इसके पीछे की कहानी खोजने लगे.
कुछ डिजिटल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह YouTube सिस्टम को समझने का एक प्रयोग हो सकता है. जैसे प्लेटफॉर्म इतने लंबे वीडियो को कैसे प्रोसेस करता है. कुछ लोग इसे डिजिटल आर्ट का नया रूप बता रहे हैं. आज के दौर में ध्यान सबसे कीमती चीज है. जो कंटेंट समझ में नहीं आता, वही सबसे ज्यादा चर्चा पैदा करता है. यह वीडियो उसी सोच को दिखाता है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बहस तेज है. कोई इसे मजाक कह रहा है, कोई छुपा संदेश ढूंढ रहा है. लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं है. यही अनिश्चितता इसे और वायरल बना रही है. साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या ऐसे कंटेंट YouTube पर बढ़ेंगे. यह वीडियो दिखाता है कि आज इंटरनेट पर अजीब और रहस्यमय चीजें सबसे तेजी से ध्यान खींचती हैं.