menu-icon
India Daily

ट्रंप ने लगाए कई देशों पर नए टैरिफ रेट, कनाडा में 35% तक बढ़ा शुल्क

Trump Reciprocal Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत 70 से ज्यादा देशों पर 10% से 41% तक का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Trump Reciprocal Tariff

Trump Reciprocal Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत 70 से ज्यादा देशों पर 10% से 41% तक का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है. यह टैरिफ का ही एक हिस्सा है. भारतीय इम्पोर्ट्स पर 25% शुल्क लगेगा. हालांकि, अमेरिका ने कनाडा पर शुल्क 25% से बढ़ाकर 35% कर दिया है. 

इस कदम को इस तरह समझा गया है कि यह अमेरिका की ओर से एक जवाबी कार्रवाई है, क्योंकि कनाडा अवैध दवाओं की समस्या को ठीक से नहीं संभाल पाया है और इस खतरे से निपटने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रहा है. कनाडा के साथ-साथ, व्हाइट हाउस ने दर्जनों अन्य देशों के लिए भी अपडेटेड टैरिफ दरें जारी की हैं. 

रेसिप्रोकल टैरिफ रेट का ब्रेकडाउन: 

यूरोपियन यूनियन के लिए, 15% से ज्यादा अमेरिकी टैरिफ रेट वाली वस्तुओं को नए टैरिफ से छूट दी गई है, जबकि 15% से कम टैरिफ रेट वाली वस्तुओं के टैरिफ को वर्तमान टैरिफ रेट से घटाकर 15% के बराबर किया जाएगा.

कब से लागू होंगे नए टैरिफ?

व्हाइट हाउस के अनुसार, नया कार्यकारी आदेश न केवल रेस्प्रोकल टैरिफ रेट में संशोधन करता है, बल्कि इन नए रेट के लागू होने की डेडलाइन को भी अपडेट किया गया है. बता दें कि ट्रंप ने नए टैरिफ लागू होने से पहले व्यापार समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए शुरुआत में 1 अगस्त की डेडलाइन तय की थी. 70 से ज्यादा देशों के लिए नई दरें आदेश पर हस्ताक्षर के सात दिन बाद लागू होंगी.