menu-icon
India Daily

एम्यूजमेंट पार्क में राइड के दौरान दो हिस्सों में टूटा झूला, वीडियो देखकर निकल जाएगी चीख

हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं प्रशासन ने तुरंत हादसे का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 swing broke into two parts during a ride at an amusement park in Taif in Saudi Arabia

सऊदी अरब के तईफ स्थित ग्रीन माउंटेन नामक एम्यूजमेंट पार्क में 360 नाम का एक झूला उस समय बीच में से टूट गया जब वह झूला खचाखच भरा हुआ था. इस हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं. हादसा इतना भयंकर था कि वहां खड़े लोगों की चीखें निकल गईं. सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो देख निकल जाएगी चींख

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना बुधवार को हुई. 360 नामक झूले पर लोग सवारी कर रहे थे, जिसमें बच्चे और नौजवान शामिल थे तभी अचानक से वह झूला दो टुकड़ों में टूट गया और उसका एक हिस्सा जमीन पर आ गिरा. गनीमत यह रही कि झूला एकदम सीधे नीचे आकर गिरा और उस वक्त गिरा जब झूले की ऊंचाई कम थी जिसके कारण लोग झूले के नीचे नहीं दबे वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.

अस्पताल में कराया गया भर्ती


हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं प्रशासन ने तुरंत हादसे का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है.