menu-icon
India Daily

'ताकत को कम न आंकें', ट्रंप के भारत-रूस 'डेड इकोनॉमी' बयान पर दिमित्री मेदवेदेव ने दी 'डेड हैंड' चेतावनी

मेदवेदेव ने ट्रम्प के निजी हमले का जवाब देते हुए कहा, “अगर रूस के पूर्व राष्ट्रपति के कुछ शब्द अमेरिका के शक्तिशाली राष्ट्रपति को इतना बेचैन कर सकते हैं, तो रूस पूरी तरह सही रास्ते पर है. हम अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे.”

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
India-Russia dead economy Dmitry Medvedev gave dead hand warning on donald Trumps statement

रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चेतावनी दी है कि वे उन देशों को ‘मृत’ कहकर उनकी ताकत को कम न आंकें. मेदवेदेव, जो 2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति और 2012 से 2020 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं, ने यह बयान ट्रम्प के ताजा हमले के जवाब में दिया.

रूस और भारत डेड इकोनॉमी

ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भारत और रूस पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है. वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ डुबो सकते हैं.” उन्होंने यह भी कहा, “रूस और अमेरिका के बीच लगभग कोई व्यापार नहीं है. इसे ऐसे ही रखें, और मेदवेदेव, रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति, जो सोचते हैं कि वे अब भी राष्ट्रपति हैं, को अपनी जुबान संभालने को कहें. वे बहुत खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.” यह बयान भारत से आयात पर 25% शुल्क और रूस से तेल खरीद पर दंड की घोषणा के बाद आया. 

मेदवेदेव का करारा जवाब

मेदवेदेव ने टेलीग्राम पर जवाब देते हुए लिखा, “भारत और रूस की ‘मृत अर्थव्यवस्थाओं’ और ‘खतरनाक क्षेत्र’ की बात करने से पहले, शायद उन्हें अपनी पसंदीदा फिल्मों जैसे ‘वॉकिंग डेड’ को याद करना चाहिए और यह भी सोचना चाहिए कि ‘डेड हैंड’ कितना खतरनाक हो सकता है, जो वास्तव में मौजूद भी नहीं है.” ‘डेड हैंड’ या परिमीटर एक शीत युद्ध कालीन स्वचालित या अर्ध-स्वचालित परमाणु हथियार नियंत्रण प्रणाली है, जो नेतृत्व के नष्ट होने पर भी जवाबी हमला कर सकती है.

रूस की दृढ़ प्रतिक्रिया

मेदवेदेव ने ट्रम्प के निजी हमले का जवाब देते हुए कहा, “अगर रूस के पूर्व राष्ट्रपति के कुछ शब्द अमेरिका के शक्तिशाली राष्ट्रपति को इतना बेचैन कर सकते हैं, तो रूस पूरी तरह सही रास्ते पर है. हम अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे.”