menu-icon
India Daily

रूस में इंजन फेल होने से ट्रेनिंग विमान याक-18टी क्रैश, 4 लोगों की मौत

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विमान को उड़ान भरने से पहले उचित अनुमति नहीं मिली थी. इस गंभीर लापरवाही ने दुर्घटना के कारणों पर सवाल खड़े किए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Training aircraft Yak-18T crashes in Russia due to engine failure 4 people killed

रूस के मॉस्को क्षेत्र के कोलोमना जिले में शनिवार को एक हल्का प्रशिक्षण विमान याक-18टी दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार चारों चालक दल के सदस्यों और प्रशिक्षुओं की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रेस ब्यूरो ने बताया कि विमान इंजन खराबी के कारण एक खेत में गिर गया और हवाई करतब (एरोबैटिक मैन्यूवर) के दौरान आग की लपटों में घिर गया.

कैसे हुआ हादसा

याक-18टी विमान, जो नागरिक उड्डयन पायलटों के प्रशिक्षण के लिए उपयोग किया जाता है, शनिवार को कोलोमना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. मंत्रालय के अनुसार, “विमान इंजन खराबी के कारण खेत में गिरा और आग की लपटों में घिर गया.” इस हादसे में विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई, लेकिन जमीन पर कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ.

उड़ान भरने की नहीं मिली थी अनुमति

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विमान को उड़ान भरने से पहले उचित अनुमति नहीं मिली थी. इस गंभीर लापरवाही ने दुर्घटना के कारणों पर सवाल खड़े किए हैं. प्रारंभिक जांच में इंजन खराबी को मुख्य कारण बताया गया है, लेकिन पूर्ण जांच के लिए और विवरणों की प्रतीक्षा है.

जांच शुरू

रूस के अभियोजक कार्यालय ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. जांच दल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि उड़ान अनुमति के बिना विमान ने उड़ान क्यों भरी और तकनीकी खराबी के सटीक कारण क्या थे. याक-18टी पूर्व सोवियत संघ के उड़ान क्लबों में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है, विशेष रूप से पायलट प्रशिक्षण के लिए.

याक-18टी की विशेषताएं

याक-18टी एक हल्का प्रशिक्षण विमान है, जो अपनी विश्वसनीयता और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाना जाता है. यह विमान शुरुआती पायलटों को उड़ान प्रशिक्षण और हवाई करतब सिखाने के लिए आदर्श माना जाता है. इस दुर्घटना ने विमानन सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं.