menu-icon
India Daily

जब डोनाल्ड ट्रंप के गाल पर Kiss करने से तंग हो गई थीं मेलानिया, बचने के लिए अपनाया ये अनोखा तरीका

मेलानिया ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप की शादी 2005 में हुई थी और दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम बैरन ट्रंप है. मेलानिया भले ही दुनिया के सबसे ताकतवर नेता की पत्नी हों लेकिन वह अपने पति और अमेरिका की राजनीति में अपनी स्थिति से हमेशा परेशान रहती हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Melania Trump, Donald Trump
Courtesy: x

Donald Trump: हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप को अपने हेलीकॉप्टर मरीन वन के अंदर धमकाते नजर आ रहे थे. यह वाकया बुधवार शाम को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से लौटने के दौरान हुआ. हेलीकॉप्टर में ट्रंप को 55 वर्षीय मेलानिया ट्रंप की तरफ उंगली उठाते देखा गया.

बता दें कि मेलानिया ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप की शादी 2005 में हुई थी और दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम बैरन ट्रंप है. मेलानिया भले ही दुनिया के सबसे ताकतवर नेता की पत्नी हों लेकिन वह अपने पति और अमेरिका की राजनीति में अपनी स्थिति से हमेशा परेशान रहती हैं.

कई बार हाथ झटक देती हैं मेलानिया

मेलानिया ट्रंप को कई बार डोनाल्ड ट्रंप का हाथ झटकते देखा गया है. दोनों की उम्र में 24 साल का अंतर है और यह अंतर दोनों की बॉडी लेंग्वेज में साफ तौर पर झलकता भी है. जहां मेलानिया की उम्र 55 साल है वहीं डोनाल्ड ट्रंप 79 साल के हैं. उम्र के साथ-साथ दोनों की सोच में भी काफी अंतर दिखता है और यही वजह है कि मेलानिया अक्सर उनसे खफा नजर आती हैं.

ट्रंप न कर पाएं किस इसलिए अपनाया ये नायाब तरीका

मेलानिया ने एक बार कहा था कि पति उनके गाल पर किस ना कर पाएं इसके लिए उन्होंने चौड़े किनारों वाली टोपी पहननी शुरू कर दी थी.

डोनाल्ड ट्रंप अक्सर सार्वजनिक जगहों पर मेलानिया के गालों पर किस कर लिया करते थे जो मेलानिया को पसंद नहीं था. इससे बचने के लिए उन्होंने चौड़े किनारों वाली टोपी पहनना शुरू किया था.