menu-icon
India Daily

मरीन वन में ट्रंप ने मेलानिया की ओर गुस्से में उठाई उंगली, पत्नी को नहीं आया रास, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?

ट्रंप और मेलानिया की शादी 2005 में हुई थी और दोनों के एक बेटा बैरन ट्रंप है, लेकिन मेलानिया अपने पति और अमेरिका राजनीति में अपनी स्थिति से हमेशा परेशान दिखती हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trump angrily points finger at wife Melania Trump aboard Marine One helicopter, video surface
Courtesy: @pisklauren

Donald Trump News: न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक अशांत दिन बिताने के बाद वापस लौटते समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के बीच उनके हेलीकॉप्टर 'मरीन वन' में गरमागरम बहस देखने को मिली. बुधवार शाम को दोनों हेलीकॉप्टर में आमने-सामने खिड़की के पास बैठे हुए थे, तभी ट्रंप अपनी 55 वर्षीय मेलानिया ट्रंप की ओर उंगली से इशारा करते हुए देखे गए.

हालांकि जब दोनों हेलीकॉप्टर से उतरे उस समय का नजारा हेलीकॉप्टर के अंदर के नजारे से बिल्कुल अलग था. दोनों हेलीकॉप्टर से उतरते समय एक दूसरे का हाथ थामे हुए थे और फिर उन्हें साउथ लॉन से होते हुए व्हाइट हाउस की ओर जाते देखा गया.

एस्केलेटर ने काम करना किया बंद

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने एक उग्र बयान देते हुए आरोप लगाया था कि एक खराब एस्केलेटर को लेकर हुए विवाद के बाद वह और उनकी पत्नी तीन बार गिरने से बचे, उन्होंने कहा कि जैसे ही मैं और मेलानिया राष्ट्र भवन में दाखिल हुए बिल्डिंग के एस्केलेटर ने काम करना बंद कर दिया.

ट्रंप के कमांड इन चीफ ने इस घटना को लेकर संयुक्त राष्ट्र की आलोचना की और कहा कि यह घटना खतरनाक हो सकती थी और ट्रंप को नुकसान पहुंचा सकती थी.

ट्रंप ने कहा कि इस दौरान मैंने और मेलानिया ने हेंडरेल को कसकर पकड़ रखा था वरना बहुत बड़ी घटना हो सकती थी. ट्रंप ने यहां तक कह डाला कि इस घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

2005 में हुई थी दोनों की शादी

गौरतलब है कि ट्रंप और मेलानिया की शादी 2005 में हुई थी और दोनों के एक बेटा बैरन ट्रंप है, लेकिन मेलानिया अपने पति और अमेरिका राजनीति में अपनी स्थिति से हमेशा परेशान दिखती हैं.

पति को किस करने से रोकने के लिए पहनी चौड़ी टोपी

पूर्व मॉडल मेलानिया को कई बार अपने पति के हाथ को झटकते हुए देखा गया है. मेलानिया ने यह भी आरोप लगाया था कि अपने पति को गाल पर किस करने से रोकने के लिए उन्होंने चौड़े किनारों वाली टोपी पहननी शुरू कर दी थी.