menu-icon
India Daily

जर्मनी के सोलिंगन में पार्टी में घुसा सिरफिरा, ताबड़तोड़ करने लगा भीड़ पर चाकू से हमला; तीन लोगों की मौत, कई घायल

जर्मनी के सोलिंगेन में शुक्रवार रात एक व्यक्ति ने एक समारोह में राहगीरों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
germany attack news
Courtesy: Social Media

जर्मनी में पार्टी कर रहे लोगों पर चाकू से हमाल किया गया है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रॉयटर्स के मुताबिक यह हमला शुक्रवार रात सोलिंगन के 650 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पार्टी के दौरान हुआ.  

हमला करने के बाद हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हमलावर को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दिया है. फेसबुक पर एक बयान में सोलिंगन के मेयर टिम कुर्ज़बैक ने कहा कि आज रात सोलिंगन में हम सभी लोग सदमे, भय और गहरे दुख में हैं. हम सभी अपने शहर की सालगिरह एक साथ मनाना चाहते थे और अब हमें मृतकों और घायलों के लिए शोक मनाना है.

सोलिंगन के मेयर का बयान

सोलिंगन के मेयर ने कहा, हमारे शहर में हमला हुआ है, यह जानकर मेरा दिल टूट गया है. जब मैं उन लोगों के बारे में सोचता हूं, जो हमने खो दिए हैं, तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं. मैं उन सभी के लिए प्रार्थना करता हूं, जो अभी भी अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. साथ ही, मेरी गहरी संवेदना उन सभी लोगों के साथ है, जिन्हें यह अनुभव करना पड़ा, ये तस्वीरें भयावह रही होंगी.  स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के सह-आयोजकों में से एक फिलिप मुलर ने बताया कि हमले में 9 लोग घायल हुए हैं, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. 

सोलिंगन की जनसंख्या 160,000 है और यह दो बड़े जर्मन शहरों कोलोन और डसेलडोर्फ के निकट स्थित है. इस वर्ष मई की शुरुआत में, जर्मनी के मैनहेम में एक अज्ञात हमलावर द्वारा दक्षिणपंथी प्रदर्शन पर चाकू से किए गए इसी प्रकार के हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोग घायल हो गए थे.