पाकिस्तान के सैन्य शिविर में आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आत्मघाती हमलावर समेत चार आतंकियों को ढेर कर दिया है. शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में सैन्य शिविर को निशाना बनाने की कोशिश की गई. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है चारों तरफ धुंआ उठ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स में सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि हमलावरों ने शुक्रवार सुबह कैंप पर हमला करने की कोशिश की. इस दौरान एक सुसाइड बॉम्बर ने मिलिट्री कैंप की बाउंड्री वॉल पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी में धमाका किया. ये धमाका इतना जोरदार था कि कई दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी. इसके बाद तीन और हमलावरों ने भीअंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया.
Breaking News:
After a suicide attack on a military base named Hadi in the Mir Ali area of North Waziristan, several other attackers have entered the base, and heavy fighting is ongoing.
Further details to follow... pic.twitter.com/7Tr1ePrKtB
— Voice of Khorasan (@VoiceKhorasan1) October 17, 2025
एक सुरक्षा अधिकारी ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बल के किसी भी सदस्य को इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ. सभी लोग सुरक्षित हैं. हमले की कोशिश करने वाले सभी चार आतंकी मुठभेड़ में मारे गए. गौर करने वाली बात है कि ये हमला ऐसे समय में हुआ गै, जब अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कबायली इलाके में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं. पिछले दो दिन में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े 88 लड़ाकें मारे गए हैं. पाकिस्तान इन्हें आतंकी बता रहा है.
पाकिस्तान की आर्मी ने गुरुवार को सीमा पर चल रहे संघर्ष को लेकर बयान जारी किया था. इसमें दावा किया गया है कि इस हफ्ते की शुरुआत में नॉर्थ वजीरिस्तान, साउथ वजीरिस्तान और बन्नू जिलों में किए गए इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशन्स की में 34 टीटीपी आतंकी मारे गए. नवंबर 2022 में TTP के सरकार के साथ सीजफायर खत्म करने के बाद से पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रोविंस में संर्घष काफी बढ़ा है.