menu-icon
India Daily

Terrorists Attack on Pakistani military camp: पाकिस्तान के मिलिट्री कैंप पर बड़ा आत्मघाती हमला, हमलावर समेत चार आंतकी ढेर-Video

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आत्मघाती हमलावर समेत चार आतंकियों को ढेर कर दिया है. शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में सैन्य शिविर को निशाना बनाने की कोशिश की गई.

hemraj
Terrorists Attack on Pakistani military camp: पाकिस्तान के मिलिट्री कैंप पर बड़ा आत्मघाती हमला, हमलावर समेत चार आंतकी ढेर-Video
Courtesy: @Mritunjayrocks X account

पाकिस्तान के सैन्य शिविर में आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आत्मघाती हमलावर समेत चार आतंकियों को ढेर कर दिया है. शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में सैन्य शिविर को निशाना बनाने की कोशिश की गई. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है चारों तरफ धुंआ उठ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स में सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि हमलावरों ने शुक्रवार सुबह कैंप पर हमला करने की कोशिश की. इस दौरान एक सुसाइड बॉम्बर ने मिलिट्री कैंप की बाउंड्री वॉल पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी में धमाका किया. ये धमाका इतना जोरदार था कि कई दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी. इसके बाद तीन और हमलावरों ने भीअंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया.

सभी सुरक्षा बल सुरक्षित

एक सुरक्षा अधिकारी ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बल के किसी भी सदस्य को इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ. सभी लोग सुरक्षित हैं. हमले की कोशिश करने वाले सभी चार आतंकी मुठभेड़ में मारे गए. गौर करने वाली बात है कि ये हमला ऐसे समय में हुआ गै, जब अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कबायली इलाके में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं. पिछले दो दिन में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े 88 लड़ाकें मारे गए हैं. पाकिस्तान इन्हें आतंकी बता रहा है.

अफगानिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें

पाकिस्तान की आर्मी ने गुरुवार को सीमा पर चल रहे संघर्ष को लेकर बयान जारी किया था. इसमें दावा किया गया है कि इस हफ्ते की शुरुआत में नॉर्थ वजीरिस्तान, साउथ वजीरिस्तान और बन्नू जिलों में किए गए इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशन्स की में 34 टीटीपी आतंकी मारे गए. नवंबर 2022 में TTP के सरकार के साथ सीजफायर खत्म करने के बाद से पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रोविंस में संर्घष काफी बढ़ा है.