menu-icon
India Daily

ताइवान में भूकंप के जोरदार झटकों से हिल उठीं बिल्डिंग्स, दहशत में आए लोग

देश की मौसम एजेंसी के अनुसार, शनिवार को ताइवान में 7.0 तीव्रता का एक तेज़ भूकंप आया. ताइवान की सेंट्रल मौसम एजेंसी के अनुसार, भूकंप शनिवार रात 23:05 बजे (स्थानीय समय) ताइवान के उत्तर-पूर्वी तटीय शहर यिलान में आया.

Shilpa Shrivastava
ताइवान में भूकंप के जोरदार झटकों से हिल उठीं बिल्डिंग्स, दहशत में आए लोग
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: शनिवार रात को ताइवान में 7.0 तीव्रता का एक तेज भूकंप आया. भूकंप रात 11:05 बजे स्थानीय समय पर आया. यह जानकारी देश की सेंट्रल वेदर एजेंसी ने दी है. भूकंप पूर्वोत्तर तटीय शहर यिलान के पास आया. मौसम एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र यिलान काउंटी हॉल से लगभग 32.3 किलोमीटर पूर्व में था. भूकंप के केंद्र की सटीक जगह 24.69 डिग्री उत्तर और 122.08 डिग्री पूर्व में थी.

भूकंप जमीन के काफी नीचे, लगभग 72.8 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप के बाद, ताइवान की नेशनल फायर एजेंसी ने नुकसान की जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई थी, जिसका मतलब है कि भूकंप के बाद बड़ी समुद्री लहरों का कोई खतरा नहीं था. यह तट के पास रहने वाले लोगों के लिए राहत की बात थी.

फायर एजेंसी ने शेयर की सुरक्षा सलाह: 

फायर एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सुरक्षा सलाह शेयर की. उन्होंने लोगों से कहा कि भूकंप के दौरान खुद को सुरक्षित रखें. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वो उन चीजों से दूर रहें जो गिर सकती हैं जैसे शेल्फ या कांच का सामान. साथ ही यह भी कहा कि बिस्तर के पास जूते और टॉर्च रखें. लोगों से यह भी कहा गया कि भूकंप पूरी तरह बंद होने तक इंतजार करें.

लोगों को नहीं आई चोटें: 

अब तक, किसी की मौत या गंभीर चोटों की कोई रिपोर्ट नहीं है. ताइपे शहर सरकार ने कहा कि भूकंप के तुरंत बाद किसी बड़े नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि, स्थानीय खबरों के अनुसार, राजधानी शहर ताइपे में इमारतें हिलीं और पूरे द्वीप में कई लोगों ने तेज झटके महसूस किए. 

यह भूकंप ताइवान में आए एक और भूकंप के सिर्फ तीन दिन बाद आया. बुधवार को, 6.1 तीव्रता का भूकंप दक्षिण-पूर्वी तटीय काउंटी ताइतुंग में आया था. वह भूकंप काफी कम गहराई पर था, लगभग 11.9 किलोमीटर की गहराई पर, जिससे सतह के पास कंपन ज्यादा महसूस हुआ. उस भूकंप के दौरान ताइपे में भी इमारतें हिली थीं.