menu-icon
India Daily

सीरिया में तबाही का मंजर... मुश्किल दौर से गुजर रही मुस्लिम कंट्री, देश छोड़ने को मजबूर हुए राष्ट्रपति

दुनिया में इस समय करीब 60 मुस्लिम देश हैं, जिनमें से कई देशों युद्ध चल रहा है. कुछ देशों में गृह युद्ध तो कुछ देश अलग देशों से जंग कर रहे हैं. उसी में से एक सीरिया भी है, जहां गृह युद्ध ने पूरे देश को बर्बादी में धकेल दिया है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Syria Civil war
Courtesy: x

Syria Civil War: सीरिया मौजूदा समय में किस तरह से तबाह हो रहा है, इसका अंदाजा वहां से आ रहे वीडियो फुटेज से  लगाया जा सकता है. किस तरह से सड़कों पर लाशें पड़ी हैं. बच्चों की मौत हो रही है, लोगों को अपनी जान बचाने के लिए जगह नहीं मिल रही है. हालत इतनी खराब हो चुकी है कि राष्ट्रपति बशर अल असद को भी देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. बशर अल असद एक प्लेन से किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं. 

देश के गृहयुद्ध में पहली बार सरकार के पास अब 14 प्रांतीय राजधानियों में से दमिश्क, लताकिया और टारटस केवल तीन पर नियंत्रण है. वहीं अब दमिश्क भी सरकार की हाथ से निकल रहा है. सीरियाई मीडिया से आ रही ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सभी कर्मचारियों को निकाल दिया गया है. सभी उड़ानें रोक दी गई हैं. 

दमिश्क का टूट गया द्वार

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, विद्रोही लड़ाकों ने सीरिया के रणनीतिक शहर होम्स में घुसपैठ करने के कुछ ही घंटों बाद कहा कि उन्होंने रविवार को दमिश्क के द्वार तोड़ दिए हैं और शहर में प्रवेश करना शुरू कर दिया है. दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद भी विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं.

कई इलाके आतंकियों के कब्जे में

युद्ध पर नजर रखने वाले एक संगठन के अनुसार, दमिश्क के आसपास विद्रोहियों की गतिविधियां तब शुरू हुईं जब सीरियाई सेना देश के दक्षिणी हिस्से से हट गई, जिससे कई प्रांतीय राजधानियों सहित अधिक क्षेत्र विपक्षी लड़ाकों के नियंत्रण में आ गए. आतंकवादी समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने शनिवार को कहा कि उसने इराक, जॉर्डन और लेबनान की सीमा से लगे देश के सबसे बड़े प्रांत होम्स पर कब्ज़ा कर लिया है.

राजधानी में फिर हुए विस्फोट

HTS के वरिष्ठ कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल हसन अब्दुल-गनी ने घोषणा की है कि "दमिश्क के पूरे ग्रामीण इलाकों को आज़ाद कराने के लिए हमारा अभियान जारी है और हमारी नज़र राजधानी पर केंद्रित है." समूह ने यह भी दावा किया कि उसने अपने ब्लिट्जक्रेग अभियान के तहत 24 घंटे की अवधि के भीतर स्वेदा, कुनेत्रा और दारारा पर कब्जा कर लिया है. रविवार को सुबह-सुबह दमिश्क के मध्य में तेज गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गईं, ऐसा दो निवासियों ने बताया. गोलीबारी का स्रोत अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब विद्रोही राजधानी के करीब पहुंच रहे हैं.