menu-icon
India Daily

'हम ना सो नहीं पा रहे हैं और न ही खा पा रहे...', स्विस बार मालिक जैक्स मोरेटी ने तोड़ी चुप्पी

स्विट्जरलैंड के ले कॉन्स्टेलेशन बार में नए साल की रात लगी आग में 40 लोगों की मौत हुई. बार मालिकों ने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था और वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
'हम ना सो नहीं पा रहे हैं और न ही खा पा रहे...', स्विस बार मालिक जैक्स मोरेटी ने तोड़ी चुप्पी
Courtesy: @elalbertomedina and @tobiadeboyeh x account

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड के एक स्की रिसॉर्ट शहर में नए साल की रात हुए भीषण अग्निकांड के बाद उस बार के मालिक पहली बार सामने आए हैं, जहां इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई थी. ले कॉन्स्टेलेशन बार के मालिक जैक्स मोरेटी और उनकी पत्नी जेसिका मोरेटी ने स्विस मीडिया से बातचीत में कहा है कि वे गहरे सदमे में हैं और इस त्रासदी के बाद न तो ठीक से खा पा रहे हैं और न ही सो पा रहे हैं. 

जैक्स मोरेटी ने जोर देकर कहा कि बार में सभी सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन किया गया था.मीडिया से बात करते हुए जैक्स मोरेटी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनके बार का तीन बार निरीक्षण किया गया था. उन्होंने कहा कि सब कुछ नियमों के अनुसार किया गया था और किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई थी. इसके बावजूद नए साल के जश्न के दौरान बार के बेसमेंट में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. 

कितनी है ले कॉन्स्टेलेशन बार की क्षमता?

पुलिस के अनुसार इस हादसे में 40 लोगों की जान चली गई और 119 लोग घायल हो गए. ले कॉन्स्टेलेशन बार एक रिहायशी इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. इसकी क्षमता करीब 300 लोगों की है जबकि छत पर बने टैरेस में 40 और लोगों के लिए जगह है. चश्मदीदों के मुताबिक जिस बेसमेंट में आग लगी वहां से बाहर निकलने का रास्ता केवल एक सीढ़ी था जिसे कई लोगों ने काफी संकरा बताया है. यही कारण है कि आग लगने के बाद लोग तेजी से बाहर नहीं निकल सके.

मुख्य अभियोजक ने क्या बताया?

स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन की मुख्य अभियोजक बीट्राइस पिलौड ने बताया कि जांच में सुरक्षा मानकों की भूमिका पर खास ध्यान दिया जा रहा है. शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि शैंपेन की बोतलों में लगी स्पार्कलर या बंगाल कैंडल को बहुत पास छत तक ले जाया गया. इससे आग भड़क सकती है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि बेसमेंट की कम ऊंचाई वाली छत पर लगी साउंडप्रूफिंग फोम ने तेजी से आग पकड़ ली.

जांच एजेंसियों ने क्या बताया?

जांच एजेंसियों ने बताया कि जैक्स मोरेटी उस वक्त बार में मौजूद नहीं थे बल्कि अपने दूसरे प्रतिष्ठान में थे. वहीं जेसिका मोरेटी हादसे के समय बार में मौजूद थीं और उन्हें मामूली चोटें आईं लेकिन वह घर लौटने में सफल रहीं. जैक्स मोरेटी ने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और हादसे के कारणों को स्पष्ट करने के लिए हर संभव मदद करेंगे.