menu-icon
India Daily

'प्यार हो तो ऐसा' लड़की ने 7 साल में 42 बार शादी का प्रपोजल ठुकराया, 43वीं बार कहा, 'शादी में जरूर आना'

ब्रिटेन के ल्यूक विंट्रिप ने अपनी प्रेमिका सारा को 7 वर्षों में 43 बार शादी के लिए प्रपोज किया. 42 बार ‘ना’ कहने के बाद सारा ने आखिरकार 43वीं बार ‘हां’ कहा. दोनों ने 17 मई को शादी की. सारा ने कहा कि उसे गिनीज रिकॉर्ड मिलना चाहिए.

auth-image
Edited By: Km Jaya
marriage proposal
Courtesy: Social Media

7 Year Proposal Journey: सच्चा प्यार समय लेता है, और कभी-कभी बहुत ज्यादा समय लेता है. इंग्लैंड के ल्यूक विंट्रिप ने यह साबित कर दिखाया, जब उन्होंने सात साल में 43 बार अपनी प्रेमिका से शादी के लिए प्रस्ताव रखा और आखिरकार, 43वीं बार उन्हें 'हां' का जवाब मिला.

38 वर्षीय सारा विंट्रिप और 36 वर्षीय ल्यूक विंट्रिप की यह अनोखी प्रेम कहानी अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. 17 मई को दोनों ने शादी कर ली, और इनकी शादी इसलिए खास बन गई क्योंकि ल्यूक को यह 'हां' सुनने में पूरे सात साल लग गए.

क्या रही वजह?

ल्यूक ने पहली बार 2018 में, उनके रिश्ते के सिर्फ छह महीने बाद, सारा को प्रपोज किया था लेकिन सारा ने उस वक्त हाल ही में एक रिश्ते से बाहर निकलने और अपनी तीन बेटियों की जिम्मेदारी का हवाला देते हुए मना कर दिया. सारा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैं प्यार करती थी, लेकिन हां कहने में हिचकिचा रही थी, मैं कुछ ऐसा नहीं करना चाहती थी, जिसे बाद में बदलना पड़े.

इतने तरीके से किया प्रपोज

ल्यूक ने हार नहीं मानी. उन्होंने महल में प्रपोज किया, कैंडललाइट डिनर रखा, जमैका के समुद्र तट पर घुड़सवारी के साथ प्रस्ताव रखा हर बार सारा का जवाब "ना" ही रहा लेकिन हर ना के साथ उनका प्यार और मजबूत होता गया.

लंदन के ग्रीनविच में किया प्रपोज

42वीं बार इनकार के बाद, सारा ने मजाक में कहा कि अगली बार हां कह दूंगी और एक साल बाद, ल्यूक ने उन्हें लंदन के ग्रीनविच ले जाकर प्रपोज किया. वहीं जहां रॉयल ऑब्जर्वेटरी है, और जहां से ग्रीनविच मीन टाइम तय होता है.

सारा ने कहा 'हां'

वहां ल्यूक ने कहा कि यह दुनिया का केंद्र है, और तुम मेरी दुनिया का केंद्र हो. मुझसे शादी करो. इस भावुक क्षण में सारा ने आखिरकार "हां" कह दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल

सारा ने कहा कि धैर्य और प्यार मुझे जीत गया. शायद उसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलना चाहिए. यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, और लाखों लोग इसे एक मिसाल मान रहे हैं कि सच्चा प्यार कभी हार नहीं मानता.