menu-icon
India Daily

‘राष्ट्रहित में काम करने के लिए तैयार…” सुशीला कार्की ने सरकार का नेतृत्व करने के लिए भरी हामी

Sushila Karki: पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने सरकार का नेतृत्व करने के लिए हामी भर दी है. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रहित में काम करने के लिए तैयार हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Sushila Karki

Sushila Karki: पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने सरकार का नेतृत्व करने के लिए हामी भर दी है. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रहित में काम करने के लिए तैयार हैं. साथ ही सुशीला ने यह भी कहा है कि नेपाली युवाओं ने उन पर जो भरोसा जताया है, उससे वह अभिभूत हैं. खबरों के अनुसार, जेनरेशन जेड के युवा प्रतिनिधि अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए सेना प्रमुख से मुलाकात करें.

प्रतिनिधियों ने अंतरिम सरकार के नए प्रधानमंत्री के तौर पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर मुहर लगा दी है. कहा जा रहा है कि सेना प्रमुख के साथ बैठक शुरू होने से पहले जेन-जी के आंदोलनकारियों के बीच इस नाम पर आम सहमति बन जाएगी. इसके बाद सेना प्रमुख के साथ चर्चा की जाएगी और इसके बाद इसे औपचारिक रूप दिया जाएगा.

अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए सुशीला कार्की का नाम आया सामने: 

नेपाल में अशांति का माहौल बना हुआ है और केपी शर्मी ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बीच, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम नई अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए सामने आया था. इस समय नेपाल में अनिश्चितता का दौर है. यहां देश को सही ढंग से चलाने के लिए राजनीतिक दल और प्रोटेस्टर्स आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

नेपाल में जेनरेशन जेड का विरोध प्रदर्शन देखा गया है. इस दौरान युवाओं ने सरकार से जवाब मांगे और ट्रांसपेरेंसी की मांगी की. धीरे-धीरे ये प्रदर्शन भयावह नजारों में बदल गया. घर, गाड़ी लोगों को जलाने तक का सफर नेपाल को अस्थिरता के रास्ते पर ले आया है. बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन 8 सितंबर, 2025 को काठमांडू और पोखरा, बुटवल और बीरगंज समेत अन्य  शहरों में शुरू हुआ. सरकार ने साइबर सिक्योरिटी को देखते हुए प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया था.