Super Typhoon Ragasa: बुधवार को हांगकांग का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां सुपर टाइफून रागासा ने भारी तबाही मचाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में समुद्र की लहरें हांगकांग के एबरडीन स्थित फुलर्टन ओशन पार्क होटल की शीशे की दीवारों को तोड़कर अंदर घुसती दिख रही हैं.
कुछ ही देर में होटल की लॉबी में घुटनों तक पानी भर गया और वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. इस दौरान एक व्यक्ति लहरों के तेज बहाव में गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
This happened at the Fullerton Hotel Ocean Park in Hong Kong a couple hours ago. I have never seen anything like this before.
I was up at 4 am taping my windows because water was just pouring in…
Ragasa is indeed a super Typhoon 🌀… pic.twitter.com/O59FJbGLsE— Eric Yeung 👍🚀🌕 (@KingKong9888) September 24, 2025Also Read
हांगकांग में T10 चेतावनी जारी
घटना के बाद होटल प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा, “किसी भी अतिथि या कर्मचारी को गंभीर चोट नहीं आई है. हमने अतिरिक्त संसाधन तैनात किए हैं और मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं.”
हांगकांग ऑब्जर्वेटरी (HKO) ने तूफान की गंभीरता को देखते हुए बुधवार तड़के T10 चेतावनी संकेत जारी किया. यह सबसे ऊंचा तूफानी अलर्ट है. तूफान से समुद्र का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया और कई तटीय क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ इलाकों में लहरें इतनी ऊंची थीं कि उन्होंने लैम्पपोस्ट की ऊंचाई तक को पार कर लिया.
शेल्टर में पहुंचे लोग
सुबह 9 बजे तक प्रशासन को 350 से ज्यादा पेड़ गिरने की रिपोर्ट मिली. हांगकांग अस्पताल प्राधिकरण ने पुष्टि की कि अब तक 56 लोग घायल हुए हैं और उन्हें आपातकालीन वार्ड में इलाज दिया गया. सरकार के गृह विभाग ने अलग-अलग जिलों में 50 अस्थायी शरण स्थल बनाए हैं, जहां लगभग 800 से अधिक नागरिकों ने पनाह ली है.
ऑब्जर्वेटरी ने चेतावनी दी है कि रागासा कमजोर पड़ने के बावजूद तेज हवाएं, ऊंची लहरें और बाढ़ का खतरा बना रहेगा. नागरिकों से अपील की गई है कि वे घरों के भीतर सुरक्षित रहें और खिड़कियों तथा दरवाजों से दूर रहें.