menu-icon
India Daily

जापान के मिशिमा में शख्स ने किया चाकू से हमला, 14 लोग घायल, अज्ञात तरल पदार्थ का भी किया छिड़काव

जापान के मध्य हिस्से में स्थित मिशिमा शहर में एक फैक्ट्री के अंदर अचानक हुई हिंसक घटना से हड़कंप मच गया. यहां एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और साथ ही एक अज्ञात तरल पदार्थ का छिड़काव भी किया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
जापान के मिशिमा में शख्स ने किया चाकू से हमला, 14 लोग घायल, अज्ञात तरल पदार्थ का भी किया छिड़काव
Courtesy: @newsnoteworthy

जापान के मध्य हिस्से में स्थित मिशिमा शहर में एक फैक्ट्री के अंदर अचानक हुई हिंसक घटना से हड़कंप मच गया. यहां एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और साथ ही एक अज्ञात तरल पदार्थ का छिड़काव भी किया. इस हमले में कुल 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना टोक्यो से पश्चिम में स्थित मिशिमा शहर की एक रबर फैक्ट्री में हुई. बताया गया कि फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे कर्मचारियों पर एक व्यक्ति ने अचानक चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. इसी दौरान हमलावर ने एक ऐसा तरल पदार्थ भी छिड़का, जिसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

मिशिमा शहर के फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी टोमोहिरो सुगियामा ने जानकारी दी कि घायल 14 लोगों को आपात सेवाओं के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारियों के अनुसार, आठ घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार दिया गया.

हमलावर हिरासत में

क्योडो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद आरोपी को फैक्ट्री परिसर में ही पकड़ लिया गया. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हमले के पीछे आरोपी की मंशा क्या थी और उसने यह कदम क्यों उठाया.

तरल पदार्थ को लेकर जांच जारी

हमले के दौरान जिस अज्ञात तरल पदार्थ का इस्तेमाल किया गया, उसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. विशेषज्ञ टीम उस पदार्थ की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह जहरीला था या नहीं. अभी तक इस तरल से किसी के गंभीर रूप से प्रभावित होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

घटना के बाद मिशिमा शहर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. फैक्ट्री कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना से जुड़े सभी पहलुओं की सही जानकारी सामने आ पाएगी.