menu-icon
India Daily

कौन हैं ओडिशा के आदर्श बेहरा? जिन्हें सूडान में RSF ने किया किडनैप

सूडान के खूनी गृहयुद्ध के बीच ओडिशा के आदर्श बेहरा को रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) ने अगवा कर लिया है. एक वायरल वीडियो में वे हाथ जोड़कर ओडिशा सरकार से मदद मांगते नजर आ रहे हैं। उनकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है.

princy
Edited By: Princy Sharma
कौन हैं ओडिशा के आदर्श बेहरा? जिन्हें सूडान में RSF ने किया किडनैप
Courtesy: X @AyanAha64142529

नई दिल्ली: सूडान में जारी खूनी गृहयुद्ध के बीच एक भारतीय नागरिक के अगवा होने की चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) नाम के खूंखार विद्रोही संगठन ने ओडिशा के रहने वाले आदर्श बेहरा को किडनैप कर लिया है. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आदर्श हाथ जोड़कर बैठा है और ओडिशा सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है. 

वीडियो में उसकी हालत बेहद खराब दिख रही है और वह कह रहा है कि पिछले दो सालों से सूडान में उसका जीवन नरक बन गया है. दरअसल, सूडान अप्रैल 2023 से गृहयुद्ध की आग में जल रहा है. यहां देश की सेना (SAF) और विद्रोही गुट RSF के बीच भयंकर संघर्ष जारी है. इस हिंसा में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हैं.

कौन हैं आदर्श बेहरा?

अगवा किए गए भारतीय का नाम आदर्श बेहरा (36) बताया गया है, जो ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के रहने वाले हैं. वह साल 2022 से सूडान में सुकृति प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर रहे थे. खबरों के मुताबिक, उन्हें खारतूम से करीब 1000 किलोमीटर दूर अल-फशीर से अगवा किया गया और माना जा रहा है कि उन्हें दक्षिण दारफुर के न्याला शहर, जो RSF का गढ़ है, वहां ले जाया गया है. आदर्श के परिवार में पत्नी सुष्मिता और दो छोटे बेटे, जिनकी उम्र केवल 8 और 3 साल है.

कौन है RSF?

RSF यानी रैपिड सपोर्ट फोर्स दरअसल उस जंजावीद मिलिशिया से बनी है जो 2000 के दशक में दारफुर में हुई भीषण हिंसा के लिए कुख्यात रही थी. उस समय सूडान सरकार ने इस मिलिशिया का इस्तेमाल विद्रोह दबाने के लिए किया था. इस संघर्ष में करीब 3 लाख लोगों की मौत हुई थी. 

बाद में 2013 में इस मिलिशिया को औपचारिक रूप से RSF में बदल दिया गया और इसे सीमा सुरक्षा और विदेशी युद्धों (जैसे यमन युद्ध) में भी भेजा जाने लगा. समय के साथ RSF बेहद शक्तिशाली हो गया और मानवाधिकार संगठनों ने इस पर निर्दयता, अत्याचार और नागरिकों की हत्या के गंभीर आरोप लगाए.

अब क्या हो रहा है?

भारत में सूडान के राजदूत मोहम्मद अब्दुल्ला अली एल्टॉम ने कहा है कि सूडान सरकार और भारतीय विदेश मंत्रालय इस मामले पर मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने भरोसा जताया है कि आदर्श बेहरा को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास जारी हैं. राजदूत ने कहा, 'हम जानते हैं कि क्या करना है और हमें उम्मीद है कि भारतीय नागरिक को सुरक्षित रिहा कर लिया जाएगा.'

RSF की हैवानियत के ताजा सबूत

सिर्फ अपहरण ही नहीं, बल्कि RSF की हिंसा का स्तर इतना भयावह है कि अक्टूबर 2025 में इस संगठन ने सूडान के एक बड़े अस्पताल में 400 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी. WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने इस घटना पर गहरा दुख जताया था. 

रिपोर्टों के मुताबिक, RSF के लड़ाकों ने अस्पताल में मौजूद हर व्यक्ति मरीज, उनके परिजन और स्टाफ को बेरहमी से मार डाला था. भारत सरकार लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए है. विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार दोनों आदर्श बेहरा की सुरक्षित वतन वापसी के लिए प्रयासरत हैं. परिवार अब भी उम्मीद लगाए बैठा है कि वह जल्द ही अपने घर सुरक्षित लौटेंगे.