नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ममदानी को 'कम्युनिस्ट उम्मीदवार' बताते हुए कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो न्यूयॉर्क शहर को पूरी तरह से बर्बादी का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ममदानी जीतते हैं तो वे न्यूयॉर्क को दी जाने वाली संघीय फंडिंग को सीमित कर देंगे.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, 'अगर कम्युनिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने जाते हैं, तो मैं केवल आवश्यक न्यूनतम संघीय फंड ही दूंगा क्योंकि एक कम्युनिस्ट के नेतृत्व में इस शहर के सफल होने की कोई संभावना नहीं है.' उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट विचारधारा ने कभी भी सफलता नहीं पाई और अगर ममदानी जीते तो यह शहर आर्थिक और सामाजिक आपदा में फंस जाएगा.
न्यूयॉर्क में 4 नवंबर को मेयर चुनाव होने जा रहे हैं. इस बीच ट्रंप के बयान से सियासी माहौल गर्म हो गया है. उन्होंने कहा कि वे ममदानी की जगह एक सफल डेमोक्रेट उम्मीदवार को देखना ज्यादा पसंद करेंगे. ट्रंप ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो का अप्रत्यक्ष समर्थन करते हुए कहा, 'मैं चाहूंगा कि एक सफल रिकॉर्ड वाला डेमोक्रेट जीते, न कि एक कम्युनिस्ट जो नाकाम रहा है. ममदानी के पास कोई अनुभव नहीं है और वह शहर को उसकी पुरानी शान पर वापस नहीं ला सकते.' ट्रंप ने यह भी कहा कि कर्टिस स्लिवा को वोट देना ममदानी को वोट देने के बराबर होगा. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे एंड्रयू कुओमो को समर्थन दें.
सीबीएस के कार्यक्रम '60 मिनट्स' में भी ट्रंप ने संकेत दिया था कि वे ऐसे शहर को फंडिंग नहीं देंगे जिसे कोई कम्युनिस्ट चला रहा हो. उन्होंने कहा, 'अगर न्यूयॉर्क में कोई कम्युनिस्ट मेयर होगा तो वहां पैसा भेजना बेकार है.' ट्रंप के इस बयान के बाद ममदानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने व्यंग्य करते हुए लिखा, 'बधाई हो एंड्रयू कुओमो, मुझे पता है आपने इसके लिए कितनी मेहनत की.' ममदानी ने एक ग्राफिक भी साझा किया जिसमें लिखा था 'ट्रंप एंडोर्सेस कुओमो.'
34 वर्षीय ममदानी का जन्म युगांडा में हुआ और वे न्यूयॉर्क में पले-बढ़े हैं. वे न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के सदस्य हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के तहत एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. द हिल के अनुसार, ममदानी 50 प्रतिशत समर्थन के साथ आगे चल रहे हैं जबकि एंड्रयू कुओमो 25 प्रतिशत और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा 21 प्रतिशत पर हैं.