menu-icon
India Daily

Xi Jinping Retirement News: शी जिनपिंग के रिटायरमेंट की खबर तेज, क्या चीन में बदलने वाली है सत्ता की तस्वीर?

Xi Jinping Retirement News: शी जिनपिंग एक दशक से चीन की सत्ता संभाल रहे हैं. उनके रिटायरमेंट की अटकलें हैं. 2018 में संविधान बदलकर दो टर्म की सीमा हटा दी गई थी. अब 2027 से पहले उनके रुख से नए नेतृत्व की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Xi Jinping Retirement News
Courtesy: social media

Xi Jinping Retirement News: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स समिट 2025 में हिस्सा नहीं लिया, जो कि उनके कार्यकाल का एक बड़ा अपवाद माना जा रहा है. इस घटना के बाद से ही चीन में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा तेज हो गई है. एक दशक से सत्ता पर काबिज शी जिनपिंग अब राजनीतिक गतिविधियों में कम सक्रिय दिख रहे हैं. कई जिम्मेदारियां अब उनके करीबी नेताओं को सौंपी जा रही हैं, जिससे यह कयास लगने लगे हैं कि शायद शी अब धीरे-धीरे खुद को सक्रिय नेतृत्व से दूर कर रहे हैं.

2018 में शी जिनपिंग ने खुद के लिए राष्ट्रपति पद की सीमा को हटवाया था, जिससे उन्हें असीमित कार्यकाल की छूट मिल गई थी. तब विश्लेषकों का मानना था कि शी चीन के स्थायी नेता बनने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अब 2027 में संभावित नए चुनावों से पहले उनके बदले रुख ने नई बहस को जन्म दे दिया है.

पार्टी मीटिंग में संकेत

30 जून को शी जिनपिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने समन्वय और कार्य निष्पादन पर जोर दिया. सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह मीटिंग इस ओर इशारा करती है कि शी अब खुद को नीतिगत सलाहकार की भूमिका तक सीमित करना चाहते हैं और प्रशासनिक जिम्मेदारियां नए चेहरों को सौंपना चाहते हैं.

एक्सपर्ट्स में बंटे मत

दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह सत्ता हस्तांतरण की तैयारी है. वहीं कुछ विशेषज्ञ कहते हैं कि शी जिनपिंग फिलहाल सिर्फ प्रशासनिक कार्यों से दूरी बना रहे हैं लेकिन नीतिगत निर्णयों में अभी भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण बनी रहेगी.

अपने राष्ट्रपति काल में पहली बार शी जिनपिंग ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल नहीं हुए. इस ऐतिहासिक अनुपस्थिति को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में हलचल है और इसे उनके संभावित रिटायरमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है.