menu-icon
India Daily

अमेरिका के मिसिसिपी में तीन अलग-अलग जगहों पर खूनी खेल, 6 लोगों की मौत, हमलावर गिरफ्तार

शुक्रवार रात क्ले काउंटी के वेस्ट पॉइंट इलाके में हुई गोलीबारी की एक सिलसिलेवार घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
अमेरिका के मिसिसिपी में तीन अलग-अलग जगहों पर खूनी खेल, 6 लोगों की मौत, हमलावर गिरफ्तार
Courtesy: X

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसिसिपी राज्य से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. शुक्रवार रात क्ले काउंटी के वेस्ट पॉइंट इलाके में हुई गोलीबारी की एक सिलसिलेवार घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. जहां ट्रंप दूसरे देशों पर हमला कर रहे हैं, वहीं उनके देश में ही गन-वॉयलेंस चरम पर पहुंच गया है.

तीन अलग-अलग जगहों पर खूनी खेल

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह हिंसा किसी एक स्थान तक सीमित नहीं थी. हमलावर ने वेस्ट पॉइंट और उसके आसपास तीन अलग-अलग ठिकानों पर गोलियां बरसाईं. गोलीबारी की इन संबंधित घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. फिलहाल मारे गए लोगों की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन प्रशासन ने पुष्टि की है कि सभी मृतक निर्दोष नागरिक थे.

शेरिफ का बयान

क्ले काउंटी के शेरिफ एडी स्कॉट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस त्रासदी की जानकारी साझा की. उन्होंने भावुक पोस्ट में लिखा कि "आज रात हमारे समुदाय ने एक बड़ी त्रासदी झेली है. हिंसा के इस तांडव में कई निर्दोष जिंदगियां खत्म हो गई हैं. हमने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और अब वह हमारे समाज के लिए खतरा नहीं है." शेरिफ स्कॉट ने आगे जनता से अपील करते हुए कहा कि वे पीड़ितों और उनके शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना करें. वहीं पुलिस की जांच जारी है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जांच और संभावित कारण

पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर का मकसद क्या था और क्या पीड़ित उसे पहले से जानते थे. एफबीआई और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी स्थानीय पुलिस की मदद कर रही हैं. क्ले काउंटी, जिसकी आबादी लगभग 20,000 है, इस घटना के बाद से सदमे में है.

अमेरिका में बढ़ती गन-वॉयलेंस

यह घटना अमेरिका में बढ़ती गन-वॉयलेंस की बहस को एक बार फिर गरमा सकती है. अधिकारियों ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही है, जिसमें संदिग्ध की पहचान और घटनाक्रम का पूरा ब्यौरा दिए जाने की उम्मीद है.