menu-icon
India Daily

कनाडा के टोरंटो में पब में गोलीबारी, 11 लोग घायल, हमलावर की तलाश जारी

टोरंटो में एक गंभीर सामूहिक गोलीबारी की घटना सामने आई है. स्कारबोरो क्षेत्र में हुई इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना शुक्रवार की रात को हुई.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
कनाडा के टोरंटो में पब में गोलीबारी, 11 लोग घायल, हमलावर की तलाश जारी
Courtesy: Social Media

Toronto Gun Violence: कनाडा के टोरंटो में शुक्रवार देर रात गोलीबारी की घटना सामने आई, इस घटना में 11 लोगों के घायल होने कि खबर आ रही है. यह घटना स्कारबोरो इलाके के एक पब में हुई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना प्रोग्रेस एवेन्यू और कॉरपोरेट ड्राइव के पास रात करीब 10:30 बजे (स्थानीय समय) हुई. गोलीबारी के बाद मौके पर आपातकालीन सेवाएं तुरंत पहुंचीं और घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया.

हमलावर अब भी फरार, पुलिस कर रही तलाश

आपको बता दें कि पुलिस ने पुष्टि की है कि गोलीबारी करने वाला शूटर अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है. फिलहाल हमले के पीछे की मंशा और उपयोग किए गए हथियारों की जानकारी साझा नहीं की गई है.

हालांकि, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हमलावर की पहचान और हमले की वजह का पता लगाने में जुटी हैं, जल्द ही इस घटना के बारे में खुलासा हो जाएगा.