menu-icon
India Daily

PM मोदी ने किया नारी शक्ति को नमन, महिलाओं के हाथ होगी सोशल मीडिया की कमान

International Women's Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर शुभकामनाएं दीं. इसे लेकर पीएम ने एक्स पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अपने सोशल मीडिया हैंडल को किसे सौंपेंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi
Courtesy: X (Twitter)

International Women's Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर शुभकामनाएं दीं. एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने घोषणा कर बताया कि वो अपने सोशल मीडिया हैंडल उन महिलाओं को सौंपेंगे जो कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं. 8 मार्च 2025 को, दुनिया “सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए: अधिकार, समानता, सशक्तिकरण” थीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है.

पीएम मोदी ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा था कि वो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के सम्मान में अपने सोशल मीडिया अकाउंट का ऑपरेशन महिलाओं को सौंप देंगे. "कुछ दिन पहले, मैंने अपने देश की महिलाओं को नमो ऐप पर अपनी सफलताओं, उपलब्धियों और प्रेरक जीवन यात्रा को शेयर करने के लिए प्रोत्साहित किया. यहां पढ़ें ट्वीट: 

जेपी नड्डा ने भी दी महिला दिवस पर शुभकामनाएं:

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर मैं सभी मातृशक्ति को नमन करता हूं और हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज का दिन सभ्य, संवेदनशील समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में नारी शक्ति के त्याग, तपस्या और समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है." यहां देखें ट्वीट

नितिन गडकरी ने महिलाओं को किया 'नमन': 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पोस्ट किया, "समाज को आकार देने और संस्कार देने में अद्वितीय योगदान देने वाली नारी शक्ति को नमन. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी नारी शक्ति को हार्दिक शुभकामनाएं."