नई दिल्ली: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया का मंगलवार को निधन हो गया, जिस पर अब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दुख जताया है. उन्होंने अपनी और खालिदा जिया की सालों पुरानी दुश्मनी भुलाकर उनके निधन पर शोक जताया है. शेख हसीना ने उनके निधन को देश के राजनीतिक जीवन के लिए एक बड़ी क्षति बताया.
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों में से एक, 80 वर्षीय खालिदा जिया का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. बीएनपी ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की घोषणा करते हुए बताया कि फज्र की नमाज के कुछ ही समय बाद, सुबह करीब 6 बजे उनका निधन हुआ.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने अब इस मौके पर शोक जताया है. अवामी लीग ने अपने X अकाउंट पर हसीना का शोक संदेश साझा किया, उन्होंने लिखा कि, "मैं बीएनपी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं बेगम खालिदा जिया की आत्मा की शांति और क्षमा के लिए प्रार्थना करता हूं."
'बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में और लोकतंत्र की स्थापना के संघर्ष में उनकी भूमिका अहम थी. साथ ही राष्ट्र के प्रति उनका योगदान महत्वपूर्ण था और इसे हमेशा याद रखा जाएगा. उनका निधन बांग्लादेश के राजनीतिक जीवन और बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व के लिए एक गहरा आघात है.'
Sheikh Hasina expresses condolences on the passing of Begum Khaleda Zia
-
I extend my deepest condolences on the passing of BNP Chairperson and former Prime Minister Begum Khaleda Zia.
As the first woman Prime Minister of Bangladesh, and for her role in the struggle to… pic.twitter.com/gqvSEzzVlS— Bangladesh Awami League (@albd1971) December 30, 2025Also Read
- 'क्या उनकी मौत मेरे 31 साल के निर्वासन को खत्म कर देगी..', खालिदा जिया के निधन पर तसलीमा नसरीन ने पूछा सवाल?
- 'सॉरी, मैं नशे में था...', चोर ने माफी के नोट के साथ न्यू जर्सी के गिटार स्टोर में चुराए हुए मैंडोलिन लौटाए
- कानून में समानता सोच में भेदभाव, ब्रिटेन में सालाना 1.10 लाख गर्भपात; आज भी भ्रूण में दम तोड़ रही बेटियां
बेगम जिया का जन्म जलपाईगुड़ी में हुआ था, जो उस समय ब्रिटिश भारत के अविभाजित दिनाजपुर जिले का हिस्सा था. उन्होंने 1991 में संसदीय लोकतंत्र की बहाली के बाद बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया. बता दें जिया बेगम दो बार बांग्लादेश की पीएम रही थी.