हवाई के माउई में छुट्टियां मनाने गए डॉक्टर थॉमस स्माइली की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यह भयावह घटना 2019 में घटी जब एक शार्क ने उनकी पत्नी गैल के सामने ही उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
पानी में खींचकर ले गई टाइगर शार्क
पति को ना बचा पाने का दर्द
गैल ने एबीसी न्यूज को बताया, "मुझे लगा कि वह एक बेहतरीन तैराक हैं. वह स्कूल में भी तैराक थे, स्नॉर्कलिंग और वॉटर स्कीइंग में निपुण थे." जब पुलिस रेस्क्यू यूनिट समुद्र की ओर बढ़ी और उन्होंने उनके पति के खास स्नॉर्कलिंग सूट को पहचाना, तो यह उनके लिए बेहद दर्दनाक था. गैल ने चिल्लाते हुए नीचे जाकर देखा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
शार्क के सामने कमजोर पड़ गए स्माइली
डॉक्टर स्माइली ने हमले से बचने के लिए शार्क पर घूंसे और किक्स मारने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह शार्क की ताकत के सामने कमजोर पड़ गए. इस हमले में उनका पैर घुटने के नीचे से पूरी तरह चबा दिया गया, और उनकी कलाई भी बुरी तरह घायल हो गई. पुलिस ने जेट स्की की मदद से उन्हें पानी से बाहर निकाला. उन्हें बचाने के लिए CPR दिया गया, लेकिन 65 वर्षीय डॉक्टर को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया.
सुरक्षा चेतावनी की कमी पर उठे सवाल
घटना से कुछ हफ्ते पहले अधिकारियों ने इस इलाके में एक टाइगर शार्क की गतिविधि पर नजर रखी थी. हालांकि, यहां पर तैराकों को चेतावनी देने वाले कोई संकेत नहीं लगाए गए थे. गैल ने कहा, "उन्हें चेतावनी संकेत लगाने चाहिए थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है." हालांकि, उन्होंने किसी पर दोष लगाने से इनकार करते हुए इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया.
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी
घटना की एक प्रत्यक्षदर्शी एलिसन केलर ने बताया कि डॉक्टर स्माइली को गहरे चोटें आई थीं. उन्होंने हवाई न्यूज नाउ को बताया, "मैंने उनके पेट पर खून देखा और उनकी कलाई की त्वचा फटी हुई थी." यह घटना हवाई में 2019 में हुई शार्क की छठी जानलेवा घटना थी. कई पर्यटकों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक ने लिखा, "मेरी बेटी वहीं छुट्टी मना रही थी और उसने एक दिन पहले ही उसी क्षेत्र में स्नॉर्कलिंग की थी."
दूसरे ने कहा, "बेचारे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. लोगों को शार्क के बारे में बेहतर तरीके से चेतावनी देनी चाहिए."डॉक्टर स्माइली की इस त्रासदीपूर्ण मौत ने समुद्री सुरक्षा के महत्व और चेतावनी संकेतों की आवश्यकता को लेकर जागरूकता बढ़ाई है.