menu-icon
India Daily
share--v1

नवाज शरीफ के पाकिस्तान वापसी का शहबाज ने किया ऐलान, अक्टूबर में इस दिन आएंगे मुल्क

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अक्टूबर महीने में पाकिस्तान वापस लौट आएंगे. इसका ऐलान उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने किया है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
नवाज शरीफ के पाकिस्तान वापसी का शहबाज ने किया ऐलान, अक्टूबर में इस दिन आएंगे मुल्क

 

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अक्टूबर महीने में पाकिस्तान वापस लौट आएंगे. उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने उनकी मुल्क वापसी का ऐलान करते हुए कहा कि वह 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौट आएंगे. इसके बाद वह चुनावों में पार्टी पीएमएल (एन) का नेतृत्व संभालेंगे.


शहबाज ने की पहली बार पुष्टि

नवाज शरीफ 2019 से लंदन में निर्वासित जीवन जी रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले उनकी मुल्क वापसी की कई बार अटकलें लगाई जा चुकी हैं. यह पहली बार है जब शहबाज शरीफ ने इसकी घोषणा की है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को शहबाज ने कहा कि उनके बड़े भाई नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी वापसी पर पार्टी के संस्थापक का भव्य स्वागत किया जाएगा.


इलाज के लिए लंदन गए 
भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें 2018 में दोषी ठहराया गया था. इस मामले में उन्हें 7 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. यह सजा वह कोट लखपत जेल में काट रहे थे. उन्होंने 2019 में अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए लंदन में इलाज कराने के लिए अनुमति मांगी थी. उनकी स्थिति को देखते हुए अदालत ने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली थी. उसके बाद से वह इलाज के नाम पर लंदन में रह रहे हैं.

कानून का सामना करेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले पाक के तत्कालीन पीएम शहबाज शरीफ ने कहा था कि मुल्क वापसी पर नवाज शरीफ कानून का सामना करेंगे.आपको बता दें कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पद काकर को सौंपने के बाद वे नवाज से मिलने लंदन आ गए थे. इस दौरान ही उन्होंने अक्टूबर में उनकी मुल्क वापसी के संकेत भी दिए थे.

 

यह भी पढ़ेंः तालिबानी शासन में अफगान नागरिकों की स्वतंत्रता, मानवाधिकारों का हुआ पतन : यूएन रिपोर्ट

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!