menu-icon
India Daily

‘SEX पार्टियां, प्रॉस्टिट्यूट और ट्रांस महिलाओं की सप्लाई', दाओस में 4 दिन चले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का काला सच आया सामने

यह रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती है कि दावोस में आयोजित WEF के दौरान, जहां वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होती है, वहीं कुछ शक्तिशाली और प्रभावशाली लोग अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं को भी पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
स्विट्जरलैंड के दावोस में WEF के दौरान सेक्स पार्टियों का बढ़ा प्रचलन
Courtesy: Social Media

दावोस, स्विट्जरलैंड में 20 से 24 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाला वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की मेजबानी कर रहा था. जो जलवायु परिवर्तन, चौथी औद्योगिक क्रांति और वैश्विक सुरक्षा जैसे वैश्विक मुद्दों पर गंभीर चर्चाओं का केंद्र था. हालांकि, अगर डेलीमेल की रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो स्विस आल्प्स का यह शहर एक और चीज़ का भी केंद्र था. बता दें कि, इस सम्मेलन में उद्योग जगत के नेता, पत्रकार और सेलेब्रिटीज जैसे कई क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं.

WEF में बढ़ी सेक्स पार्टियों की मांग

रिपोर्ट के अनुसार, WEF मीटिंग के दौरान सेक्स पार्टियों की मांग में भारी वृद्धि देखने को मिली. कई एस्कॉर्ट एजेंसियों ने यह बताया कि इस दौरान सेक्स पार्टियों और ट्रांसवुमन और सेक्स वर्कर्स के लिए नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) की संख्या में भी इजाफा हुआ. करीब 3,000 व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने से यह माना जाता है कि WEF कॉर्पोरेट और सार्वजनिक निर्णयों को प्रभावित करने वाला एक महत्वपूर्ण मंच है.

 नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ता ट्रेंड

टिट4टैट नामक वेबसाइट जो 'आप भुगतान करते हैं, डेट्स तय करते हैं' सेवा प्रदान करती है. उनके अनुसार, 2024 में 170 के मुकाबले इस साल दावोस और आसपास के इलाकों में लगभग 300 महिलाएं और ट्रांसवुमन बुक की गईं. इसके प्रवक्ता एंड्रियास बर्गर ने बताया, "यह हमारे लिए रिकॉर्ड साल था, हमसे जुड़ी कई एजेंसियों ने पिछले सालों की तुलना में इस बार ज्यादा बुकिंग की हैं. बर्गर ने यह भी बताया कि अब कई महिलाएं जो दावोस में सेक्स पार्टियों में भाग लेती हैं, उन्हें NDA साइन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

शक्तिशाली क्लाइंट्स और उनकी मांग

रिपोर्ट के मुताबिक, WEF में आए पॉवरफुल क्लाइंट्स द्वारा सबसे अधिक मांगी जाने वाली सेक्स एक्टिविटी 'एनल सेक्स' रही. स्विस एस्कॉर्ट एजेंसी अवांटगार्ड की प्रमुख सुज़ैन ने कहा, "यह लोग खुद को अछूत मानते हैं, और अक्सर यह सच भी होता है. उन्होंने यह भी कहा कि उच्च सामाजिक और पेशेवर स्थिति वाले पुरुषों के लिए महिलाओं के खिलाफ हिंसा का स्तर ज्यादा होता है, जो बडी आसानी से सशक्त महिलाएं और विभिन्न फेटिश को स्वीकार कर सकते हैं.

महंगी सेवा, खर्च का बढ़ता पैमाना

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कुछ महिलाएं प्रति बुकिंग £6,000 (लगभग 6.45 लाख रुपये) तक चार्ज करती हैं, और कई ग्राहक घंटों तक उनके साथ "कंपनी" का भुगतान करते हैं. टिट4टैट के बर्गर ने बताया कि WEF के पहले तीन दिनों में ही उनकी कंपनी में 300 बुकिंग्स हुईं, जिनकी कुल राशि लगभग 2.9 करोड़ रुपये तक पहुंचती है. अन्य एजेंसियों के साथ मिलाकर अनुमानित तौर पर कुल राशि करीब 9.68 करोड़ रुपये तक हो सकती है.