menu-icon
India Daily

पाकिस्तान के लाहौर में सीरियल ब्लास्ट, बंद किया गया एयरपोर्ट

पाकिस्तान के लाहौर शहर में कई धमाके होने की खबर है. धमाके के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. धमाकों के बाद लाहौर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Blast In Lahore
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान के लाहौर शहर में कई धमाके होने की खबर है.  धमाके के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. धमाकों के बाद लाहौर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी है. लाहौर एयरपोर्ट के आसपास के लोगों का कहना है कि हमले मिसाइल से हुआ है. धमाकों के बाद लाहौर ऑल्ड एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. 

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के 100% सटीक हमलों के बाद तनाव बढ़ रहा है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के भीतर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन के नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था. लाहौर एयरपोर्ट के आसपास के लोगों का कहना है कि हमले मिसाइल से हुआ है. धमाकों के बाद लाहौर ऑल्ड एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. 

बौखलाया हुआ पाकिस्तान लगातार सीमापार से गोलीबारी कर रहा है. भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है.