Ear Buds Exploded: तुर्की से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला के कान में सैमसंग कंपनी का ईयर बड्स फट गया. ईयर बड्स में धमाके की वजह से उस महिला ने हमेशा-हमेशा के लिए सुनने की क्षमता खो दी. धमाका सैंमसंग के गैलेक्सी बड्स एफई में हुआ. इस घटना के बाद कंपनी के नए ईयरबड्स की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
प्रेमिका के कान में फटा ईयर बड्स
एक शख्स ने दावा किया कि ईयर बड्स का इस्तेमाल उसकी गर्लफ्रेंड कर रही थी तभी उसके कान में वह ईयर बड्स फट गया, जिसने उसे हमेशा-हमेशा के लिये बहरा कर दिया. धमाके के बाद शख्स डैमेज हुए ईयर बड्स को सैमसंग सर्विस सेंटर ले गया और सैमसंग कंपनी से जवाब मांगा. हालांकि सैमसंग कंपनी ने इस घटना पर कोई गंभीर प्रतिक्रिया नहीं दी केवल ईयर बड्स को बदलकर नया ईयर बड्स दे दिया.
Someone in Turkey suffers permanent hearing loss after her Galaxy Buds FE suddenly exploded in her right ear.
— Alvin (@sondesix) September 24, 2024
And you know what Samsung offered? A replacement Galaxy Buds FE unit. 💀 pic.twitter.com/nsgnF6rCoN
क्या बोली कंपनी
कंपनी ने कहा कि उपकरण की जांच में उन्हें ऐसा कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला जिससे यह पता लगाया जा सके कि यह धमाका कैसे हुआ. कंपनी ने इसको लेकर भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है कि वह भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाएगी.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की त्रासदी हुई ताजा
इस घटना ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की त्रासदी की यादों को ताजा कर दिया. बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी की बैटरी में धमाकों की घटनाओं वैश्विक स्तर पर देखने को मिली थीं, जिसकी वजह से कंपनी को अपने सारे स्मार्टफोन वापस मंगाने पड़े थे. इस घटना ने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की सुरक्षा को लेकर लोगों को चिंतित कर दिया है.