menu-icon
India Daily

रूस-यूक्रेन युद्ध पर आई बड़ी अपडेट, पुतिन ने यूक्रेन के साथ बिना किसी शर्त के सीधी बातचीत का प्रस्ताव रखा

Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15 मई को इस्तांबुल में यूक्रेन के साथ सीधी वार्ता का प्रस्ताव रखा है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य स्थायी शांति स्थापित करना तथा युद्ध के मूल कारणों को समाप्त करना होना चाहिए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Russian President Putin proposes direct talks with Ukraine without any conditions
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15 मई को इस्तांबुल में यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए सीधी बातचीत करने का प्रस्ताव दिया. पुतिन का कहना है कि वह बिना किसी पूर्व शर्त के यह बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस दौरान यूक्रेन पर आरोप लगाया कि पश्चिमी देशों के दबाव में आकर कीव ने पहले की वार्ताओं को तोड़ा था.

रूसी राष्ट्रपति ने कहा, "यह रूस नहीं था जिसने 2022 में बातचीत बंद की थी, बल्कि यह कीव था. फिर भी हम यह प्रस्ताव रखते हैं कि कीव बिना किसी शर्त के सीधे बातचीत शुरू करे." पुतिन का यह बयान उस समय आया है जब रूस लगातार युद्धविराम और शांतिपूर्ण समाधान की पहल कर रहा है, जबकि यूक्रेन ने इन प्रस्तावों को नकारा कर दिया था.

रूस के युद्धविराम प्रस्तावों पर यूक्रेन का प्रतिक्रिया

पुतिन ने यह भी दावा किया कि रूस ने कई बार युद्धविराम की पहल की थी, लेकिन यूक्रेन ने उनके प्रस्तावों का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, "हमने कई बार युद्धविराम की पहल की, लेकिन कीव ने हमारे प्रस्तावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी." पुतिन ने आगे यह भी बताया कि एक बार एक संयुक्त ड्राफ्ट दस्तावेज़ तैयार किया गया था, जिसे कीव के वार्ता समूह के प्रमुख ने स्वीकार किया था, लेकिन पश्चिमी दबाव के कारण उसे रद्द कर दिया गया.

72 घंटे का एकतरफा युद्धविराम

रूस ने 80वीं विजय दिवस की 72 घंटे के लिए एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की थी, जो रविवार को समाप्त हो गया. हालांकि, यूक्रेन ने रूस पर इस युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया. पुतिन ने इसके जवाब में कहा, "तीन दिन के युद्धविराम के दौरान, कीव ने रूस की सीमा पर पांच बार हमले की कोशिश की."

यूक्रेन का ताजा प्रस्ताव और पश्चिमी दबाव

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को पुतिन से 30 दिनों के बिना शर्त युद्धविराम का आग्रह किया ताकि युद्ध समाप्ति की दिशा में बातचीत हो सके. ज़ेलेंस्की ने यह भी चेतावनी दी कि अगर रूस ने इस प्रस्ताव को नकारा, तो रूस पर और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

ज़ेलेंस्की ने अपने इस प्रस्ताव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन होने का दावा किया, हालांकि व्हाइट हाउस ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की. जेलेंस्की ने इस प्रस्ताव पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्स, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ चर्चा की थी.