menu-icon
India Daily

रूस के 'ब्रह्मास्त्र' को नहीं झेल पाया यूक्रेन का तेंदुआ टैंक, Video में देखें पुतिन ने कैसे जेलेंस्की की सेना पर बरपाया कहर

Russian forces destroy Ukraine Leopard tank watch Video: रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के खार्कोव क्षेत्र में एक जर्मन निर्मित तेंदुए के टैंक को नष्ट कर दिया है.

Gyanendra Tiwari
रूस के 'ब्रह्मास्त्र' को नहीं झेल पाया यूक्रेन का तेंदुआ टैंक, Video में देखें पुतिन ने कैसे जेलेंस्की की सेना पर बरपाया कहर
Courtesy: Social Media

Russian forces destroy Ukraine Leopard tank watch Video: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध और भी भयानक होता जा रहा है. यूक्रेन ने रूस के कजान शहर स्थिति एक बिल्डिंग पर ड्रोन से जबरदस्त हमला किया. यह हमला अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड टावर पर हुए 9/11 हमले की तरह था. इससे गुस्साए व्लादिमीर पुतिन की सेना ने यूक्रेनी टैंक को स्वाहा कर दिया. इस हमला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कस तरह से रूस ने यूक्रेनी 'तेंदुआ' (Leopard) टैंक को नेस्तानाबूत किया. कीव को यह टैंक जर्मनी से मिले हैं. 

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि एक जासूसी ड्रोन (UAV) ने इस तेंदुआ टैंक का पता लगाया और फिर कई FPV (First-Person View) ड्रोन के जरिए इस टैंक को निशाना बनाया गया. इन ड्रोन के हमलों ने टैंक को आग के हवाले कर दिया, और टैंक में कई बार धमाके हुए, जिससे वह पूरी तरह से नष्ट हो गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टैंक जलते हुए जमीन पर गिर जाता है.

Video में देखें रूस के हमले ने यूक्रेन का तेंदुआ टैंक कैसे हुआ स्वाहा

रूस की सेनाओं ने एक और बड़ा हमला किया, जिसमें दो और टैंक, एक M113 बख्तरबंद वाहक, दो पिकअप ट्रक, पांच सोवियत D30 हॉवित्जर और चार अमेरिकी M101 और M119 हॉवित्जर को भी नष्ट कर दिया. इस हमले में यूक्रेनी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा, और 440 से ज्यादा सैनिक मारे गए.

यूक्रेन की सेना को पश्चिमी देशों से कई 'तेंदुआ' टैंक मिले हैं, खासकर जर्मनी से. इन टैंकों का इस्तेमाल यूक्रेन की सेना ने अपनी मोर्चा पंक्ति में किया है. यूक्रेनी सेना को 'तेंदुआ 2A4' और पुरानी '1A5' मॉडल में ये टैंक मिले हैं. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि जिस टैंक को नष्ट किया गया, वह किस संस्करण का था. यह टैंक युद्ध के मैदान में यूक्रेन की प्रमुख शक्ति बनकर उभरा था, लेकिन अब रूस की अत्याधुनिक तकनीक ने इसे नष्ट कर दिया.

यूक्रेनी सेना को कितना नुकसान हुआ?

रूस के रक्षा मंत्री एंड्री बेलोसोव ने अनुमान जताया है कि 2024 में ही यूक्रेनी सेना के एक लाख से अधिक सैनिक मारे गए हैं, और कुल मिलाकर इस संघर्ष में एक मिलियन से अधिक सैनिकों की जान जा चुकी है. इसके अलावा, मंत्री ने बताया कि रूस की सेनाएँ हर दिन औसतन 30 किलोमीटर की दूरी तय कर रही हैं, जो इस युद्ध में रूस की रणनीतिक बढ़त को दर्शाता है.