Russia Ukraine War: इस बार रूस ने यूक्रेन के ओडेसा पर दागीं मिसाइलें, 16 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
Russia Ukraine War: रूस में एक ओर चुनाव प्रक्रिया जारी है, वहीं दूसरी ओर आज यानी शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन के ओडेसा में बड़ा हवाई हमला किया. इस हमले में 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं.
Russia Ukraine War: रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर हमले किया है. यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि रूसी हवाई बमबारी में आवासीय इमारतों, कारों और गैस पाइपलाइन को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही ताजा हमलों में 16 लोग मारे गए हैं. यूक्रेन ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सेना ने काला सागर के बंदरगाह शहर ओडेसा पर मिसाइलें दागी हैं. मरने वालों में एक अर्धसैनिक और एक बचावकर्मी समेत दर्जनभर लोग शामिल हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घटनास्थल पर एएफपी के पत्रकारों ने सड़क पर कंबल से ढके हुए शव देखे. दूसरी और इमरजेंसी सर्विस में लगे कर्मचारी खून और गंदगी से लथपथ घायल सहकर्मियों का इलाज करते हुए दिखाई दिए.
इमारतों और गैस पाइपलाइन को बनाया निशाना
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रूसी हवाई बमबारी आवासीय इमारतों, कारों और एक गैस पाइपलाइन पर हुई. हमले में मारे गए लोगों के अलावा बचावकर्मियों समेत करीब 55 लोग घायल हो गए हैं. कीव में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी एंड्री यरमैक ने कहा कि ओडेसा में रूसी आतंक दुश्मन की कमजोरी को दिखाता है, जो ऐसे समय में यूक्रेनी नागरिकों से लड़ रहा है जब वह अपने क्षेत्र में लोगों के लिए सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता है.
यरमैक ने इस दौरान जिक्र किया कि हाल में यूक्रेन ने रूसी क्षेत्र कई बड़े हमले किए थे. हालांकि अभी तक रूस की ओर से हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई, जिनकी सेना नियमित रूप से ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाती रही है.
शहर के अधिकारियों ने कहा कि मॉस्को ने क्रीमिया प्रायद्वीप से लॉन्च की गई इस्कंदर मिसाइलों से ओडेसा को निशाना बनाया था, जिसे 2014 में रूस ने अपने कब्जे में ले लिया था. ये हमले रूस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दिन हुए, जो यूक्रेन के कई कब्जे वाले क्षेत्रों में मतदान कराने की कोशिश कर रहा है. इससे कीव नाराज है.
पिछले कई हफ्तों में सबसे बड़ा हमला
यह बमबारी ओडेसा में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर रूसी ड्रोन के हमले में पांच बच्चों समेत एक दर्जन लोगों के मारे जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है, जो पिछले कुछ हफ्तों में आम नागरिकों पर सबसे घातक हमलों में से एक था. शुक्रवार का हमला कीव और मॉस्को के बीच घातक टक्करों में सबसे ताजा था, क्योंकि पूरे रूस में मतदान शुरू हो गया था.