menu-icon
India Daily

हूतियों के पास है हाइपरसोनिक मिसाइल, खबर जान टेंशन में आए USA-UK

Houthi Rebels: एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हूती विद्रोहियों के पास हाइपरसोनिक मिसाइल है. इसके बाद क्षेत्र में अमेरिकी और ब्रिटिश सहयोगियों की टेंशन बढ़ गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Yamen Houthis

Houthi Rebels: रूस की सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि यमन के हूती विद्रोहियों के पास हाइपरसोनिक मिसाइल है.  इस खबर के सामने आने के बाद गाजा पट्टी में जारी इजरायल और हमास के बीच जंग के साथ लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमलों का जोखिम बढ़ गया है.  रूसी समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती ने एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से यह पुष्टि की है. 

हूतियों के शीर्ष नेता अब्दुल मलिक अल-हूती ने गुरुवार को कहा कि वे केप ऑफ गुड होप की ओर बढ़ रहे जहाजों पर अपने हमलों को अंजाम देना शुरू करेंगे. हूती समूह ने अभी तक स्वेज नहर तरफ से लाल सागर की ओर जा रहे जहाजों पर हमले शुरु किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलों को किस तरह से अंजाम दिया जाएगा.  इस खबर के सामने आने के बाद अमेरिका और ब्रिटेन की सहयोगियों की टेंशन बढ़ गई है. 

खबर है कि अमेरिका और ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत शुरु की है. हूती के सबसे बड़े सरंक्षक ईरान ने भी उनके पास मिसाइल होने का दावा किया है. ईरान ने हूतियों को प्रशिक्षण के अलावा बड़ी मात्रा में हथियार भी मुहैया कराए हैं. हूती विरोधियों के पास हाइपरसोनिक मिसाइल होने से अमेरिकी सहयोगियों के लिए गंभीर चुनौती पैदा हो सकती है. 

पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने हूतियों के पास मिसाइल होने के दावों पर कहा कि हमें नहीं लगता कि उनके पास यह क्षमता है. इजरायली सेना ने भी इस पर किसी तरह की टिप्पणी देने से इंकार कर दिया है.