menu-icon
India Daily

यौन उत्पीड़न केस में फंसे 79 साल के Squid Games एक्टर, अब काटेंगे जेल

Squid Games actor Convicted for Sexual Misconduct: हिट नेटफ्लिक्स ड्रामा सीरीज स्क्विड गेम्स के अभिनेता को यौन उत्पीड़न के आरोप में कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Squid Games actor O yeong su

Squid Games actor Convicted for Sexual Misconduct: साउथ कोरियाई एक्टर ओ येयोंग -सु को शुक्रवार को यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराया गया और जेल की सजा सुनाई गई.  सु ने नेटफ्लिक्स पर हिट ड्रामा सीरीज Squid Games के पहले सीजन में अभिनय किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत के अधिकारी ने टेलीफोन पर बताया कि सुवोन जिला अदालत की सेओंगनाम शाखा ने एक्टर को आठ महीने की जेल, दो साल के लिए निलंबन और यौन हिंसा उपचार कार्यक्रम के तहत 40 घंटे की उपस्थिति की सजा सुनाई है.

79 वर्षीय अभिनेता पर साल 2017 में यौन उत्पीड़न के दो बार आरोप लगाए गए थे. हालांकि ओ हमेशा इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज करते रहे. कोर्ट से बाहर आते वक्त उन्होंने मीडिया से कहा कि वह सात दिनों के भीतर इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे नहीं तो फैसला बरकरार रखा जाएगा. 

ओ ने कहा कि उन पर एक महिला अभिनेत्री को गलत तरीके से छूने, उसे गले लगाने, उसका हाथ पकड़ने और उसके गाल को चूमने का आरोप था.  उन्होंने पहले कहा था कि उन्होंने एक झील के चारों ओर घूमते वक्त महिला का हाथ पकड़ लिया था. ओ ने कहा कि इस गलती पर मैंने महिला अभिनेत्री से माफी भी मांग ली थी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इन आरोपों को स्वीकार करता हूं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओ को 2022 में दोषी ठहराया गया था और अभियोजकों ने पहले एक साल जेल की सजा की मांग की थी. दक्षिण कोरिया के एक महिला अधिकार समूह वूमेनलिंक ने फैसले का स्वागत किया और ओ से पीड़िता से माफी मांगने का आग्रह किया है.  

ओ ने  साल 2022 में स्क्विड गेम वेब सीरीज में अपनी भूमिका के लिए गोल्डन ग्लोब्स में टेलीविजन में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता था. ऐसा करने वाले वह पहले दक्षिण कोरियाई अभिनेता था.  ड्रामा सीरीज में उन्होंने बुजुर्ग किरदार ओह II-नाम की भूमिका निभाई थी जो पहले सीज़न के मुख्य विरोधियों में से एक था.