हाल ही में यूक्रेन द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ के तहत रूस पर किए गए ड्रोन हमले के बाद, क्रेमलिन ने साफ कर दिया है कि इस हमले का जवाब रूस जरूर देगा — लेकिन कब और कैसे, यह फैसला रूस खुद करेगा. यह बयान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई 75 मिनट लंबी फोन बातचीत के एक दिन बाद आया है.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन ने ज़ोर देकर कहा कि वह यूक्रेन द्वारा हवाई अड्डों पर किए गए हालिया हमले का जवाब देंगे.”
क्या था ऑपरेशन स्पाइडर वेब?
यूक्रेन ने 1 जून को ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ नामक एक गोपनीय ड्रोन हमला चलाया. इस हमले की योजना यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (SBU) द्वारा 18 महीने और 9 दिन में बनाई गई थी.
इस ऑपरेशन में रूस के कई अहम सैन्य हवाई अड्डों और विमानों को निशाना बनाया गया. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में 40 से अधिक रूसी बमवर्षक विमान नष्ट किए गए, जो कि अक्सर कीव पर हमलों के लिए इस्तेमाल होते थे.
रूस का पलटवार शुरू, यूक्रेन में 5 की मौत
पुतिन-ट्रंप बातचीत के कुछ ही घंटों बाद रूस ने यूक्रेन पर जवाबी हमला किया. पायलुकी शहर में छह रूसी ड्रोन गिरने से एक वर्षीय बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि एक ही रात में रूस ने 103 ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल से यूक्रेन के कई इलाकों पर हमला किया. इनमें डोनेत्स्क, खारकीव, ओडेसा, सूमी, चेर्निहीव, ड्निप्रो और खेरसॉन शामिल थे.
रूस बोलेगा, लेकिन अपनी शर्तों पर
क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि रूस इस हमले का जवाब देगा, लेकिन यह फैसला हमारी सेना के अनुसार लिया जाएगा — कब और कैसे, यह हम तय करेंगे.
यह बयान इस ओर इशारा करता है कि रूस फिलहाल रणनीतिक सोच-विचार में है और कोई भी जवाब अचानक या भावनात्मक रूप से नहीं बल्कि पूरी योजना के साथ दिया जाएगा.