menu-icon
India Daily

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, कीव में भारी तबाही

इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 26 लोग घायल हुए हैं जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. सात घंटे तक चले इस हमले ने कीव के कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Russia launched its biggest airstrike on Ukraine since war began

रूस ने गुरुवार रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर 550 ड्रोन और मिसाइलों के साथ अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिससे एक व्यक्ति की मौत और 26 लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. अधिकारियों के अनुसार, यह हमला रूस के यूक्रेन पर कब्जे की नई कोशिशों के बीच हुआ.

सात घंटे की बमबारी, कीव में दहशत

सात घंटे तक चले इस हमले ने कीव के कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया. रात में विस्फोटों की आवाजें और हवाई हमले के सायरन गूंजते रहे. आपातकालीन वाहनों की नीली रोशनी ऊंची इमारतों पर चमक रही थी, और मलबे ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, “यह एक कठिन, नींद रहित रात थी.” यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, रूस ने 550 ड्रोन और 11 मिसाइलें दागीं, जिनमें ज्यादातर शाहेद ड्रोन थे.

ज़ेलेंस्की-ट्रम्प की बातचीत

हमले के कुछ घंटों बाद, ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ “बेहद महत्वपूर्ण और उपयोगी” फोन कॉल की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन की हवाई रक्षा को मजबूत करने, हथियार उत्पादन में सहयोग और युद्ध समाप्त करने की रणनीतियों पर चर्चा की. ट्रम्प ने कहा, “हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही, मुझे लगता है.” लेकिन युद्ध रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता. मैं नहीं बता सकता कि ऐसा होगा या नहीं.”

रूस की आक्रामक रणनीति

रूस ने जून में 5,438 ड्रोन हमले किए, जो एक नया मासिक रिकॉर्ड है. यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा ने इसे “अब तक की सबसे भयानक रात” बताया और कहा, “परिवार मेट्रो स्टेशनों, तहखानों और पार्किंग में शरण लेने को मजबूर हुए.” अर्थव्यवस्था मंत्री यूलिया स्विरिदेंको ने लिखा, “कीव ने जो昨夜 सहा, उसे आतंक का सुनियोजित कृत्य ही कहा जा सकता है.”

ट्रम्प-पुतिन की बातचीत बेनतीजा

हमले के दिन ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बात हुई. ट्रम्प ने कहा, “आज पुतिन के साथ मेरी बातचीत से कोई प्रगति नहीं हुई. मुझे नहीं लगता कि वह युद्ध रोकना चाहते हैं, यह बहुत बुरा है.” पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा, “रूस अपने लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा.”