menu-icon
India Daily

क्या यूक्रेन के नामोनिशान मिटाकर ही दम लेगा रूस, फिर दागे सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल

माना जा रहा है कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को हथियार और विशेष रूप से एयर डिफेंस सिस्टम देने के कारण रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Russia fired hundreds of drones and missiles on Ukraine

रूस ने मंगलवार रात यूक्रेन के कई शहरों पर सैकड़ों ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें ऊर्जा ढांचे को नुकसान पहुंचा और कम से कम 15 लोग घायल हो गए. यूक्रेन के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बड़े पैमाने पर हमला

यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, रूस ने 400 ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिनका मुख्य निशाना खार्किव, क्रिवी रिह और विनित्सिया शहर थे. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक्स पर कहा, "ये बड़े पैमाने के लंबी दूरी के हमले ऊर्जा ढांचे को लक्षित कर रहे थे." क्रिवी रिह और डिनीप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में 80,000 परिवारों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जैसा कि यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी डीटीईके ने टेलीग्राम पर बताया.

 

रूस ने क्यों तेज किए हमले

यूक्रेन की वायुसेना ने अधिकांश ड्रोन मार गिराए, लेकिन 57 ड्रोन और एक मिसाइल ने 12 लक्ष्यों को नुकसान पहुंचाया. इस गर्मी में रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हमले तेज कर दिए हैं, जिसमें नियमित रूप से सैकड़ों ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे यूक्रेन को और हथियार, विशेष रूप से हवाई रक्षा प्रणाली देने का कारण बताया. 

जेलेंस्की ने लिखा, "रूस अपनी रणनीति नहीं बदल रहा, और इस आतंक का मुकाबला करने के लिए हमें रक्षा को व्यवस्थित रूप से मजबूत करना होगा: अधिक हवाई रक्षा, अधिक ड्रोन अवरोधक, और रूस को हमारा जवाब महसूस कराने का दृढ़ संकल्प."

नुकसान और मानवीय क्षति

इन हमलों में विनित्सिया में आठ लोग घायल हुए, और वहां की एक पोलिश लकड़ी फर्श निर्माता कंपनी बारलिनेक ग्रुप की फैक्ट्री पर ड्रोन हमला हुआ. पोलैंड के विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोर्स्की ने एक्स पर कहा, "प्लांट मैनेजर ने मुझे बताया कि यह तीन दिशाओं से जानबूझकर किया गया हमला था... पुतिन का आपराधिक युद्ध हमारी सीमाओं के करीब पहुंच रहा है." क्रिवी रिह में सैन्य प्रशासन प्रमुख ओलेक्सांद्र विल्कुल ने बताया कि रूस ने एक मिसाइल और 28 ड्रोन से लंबा हमला किया, जिससे जलापूर्ति भी प्रभावित हुई. एक 17 वर्षीय लड़के की हालत गंभीर है. खार्किव में 20 मिनट के ड्रोन हमले में 17 विस्फोट हुए, जिसमें तीन लोग घायल हुए.