menu-icon
India Daily

रूस ने कीव पर दागे 101 ड्रोन, मचाई भारी तबाही, हमले में तीन लोगों की मौत, 7 बच्चों समेत 31 घायल

मरने वालों में एक 19 साल का लड़का और उसकी 46 साल की मां भी शामिल हैं. इस हमले में एक शख्स का बेटा भी मर गया जिसके बाद वह बिलख-बिलख कर रोने लगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Russian drone strike on Kyiv
Courtesy: @olex_scherba

कीव पर रविवार तड़के रूस ने एक और खतरनाक ड्रोन हमला बोला, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और 31 लोग जख्मी हो गए. हमले में कीव के देस्नियान्स्की इलाके में दो मकानों में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया. यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लाइमेंको ने बताया कि मृतकों में एक युवती और उसकी मां शामिल हैं.

ड्रोन हमले में मची तबाही

हमले में कीव के देस्नियान्स्की जिले में दो मकानों में आग लग गई. आपातकालीन सेवाओं ने नौ मंजिला और 16 मंजिला इमारतों से लोगों को सुरक्षित निकाला. आग बुझाने और मलबा हटाने में घंटों लग गए. 74 साल की ओल्हा येव्हेनिव्हा ने बताया कि धुएं से सांस लेना मुश्किल हो गया था. उन्होंने कहा, “हमने दरवाजों और बालकनी पर गीले कंबल डाल दिए, वरना बाहर निकलना नामुमकिन था.”

रूस के 101 ड्रोन का हमला

यूक्रेन की वायु सेना के मुताबिक, रूस ने रविवार रात 101 ड्रोन दागे, जिनमें से 90 को नष्ट कर दिया गया. पांच ड्रोन चार जगहों पर जा टकराए, जबकि मलबा पांच अन्य स्थानों पर गिरा. इस हमले से पहले शनिवार को रूसी मिसाइलों और ड्रोनों से चार लोगों की मौत हुई थी, जिसमें दो कीव में थे. इससे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पश्चिमी वायु रक्षा प्रणाली की मांग दोहराई.

नागरिकों पर कहर

हमले में 31 लोग घायल हुए, जिनमें सात बच्चे शामिल हैं. मृतकों में 19 साल की एक युवती और उसकी 46 साल की मां थीं, जो अपने घर में सो रही थीं. रूसी ड्रोनों ने नागरिक मकानों को निशाना बनाया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. लोग अपने घरों से भागकर सुरक्षित जगहों की तलाश में थे. राहत कार्य में सेना और स्थानीय प्रशासन जुटे रहे.

रूस का नया दावा और जवाबी कार्रवाई

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने पिछले 24 घंटों में यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों और रेल नेटवर्क को निशाना बनाया, जो युद्ध प्रयासों के लिए इस्तेमाल हो रहे थे. हालांकि, कीव पर नागरिकों की मौत के बारे में उसने कोई टिप्पणी नहीं की. दूसरी ओर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि देश ने नाभिकीय शक्ति से चलने वाली नई क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है, जो मौजूदा रक्षा प्रणालियों को मात दे सकती है.

ब्रायन्स्क में जवाबी हमला

रूस के ब्रायन्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन ने एक नागरिक महिला की कार पर हमला किया, जिसमें वह जख्मी हो गई. क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. यूक्रेन ने रूस के लगातार हमलों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की है.