menu-icon
India Daily

Iran israel war: सड़कों पर भागते लोग, हर जगह ट्रैफिक जाम, इजरायली हमलों से तेहरान छोड़कर भाग रहे लोग

तेहरान में बदहवासी छाई हुई है, लोग खौफ में हैं. अब आम तेहरानी शहरी इस शहर को जल्द से जल्द छोड़ना चाहता है. लोग ईरान के उत्तर दिशा में देहाती इलाकों में भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन जाम में फंसे हुए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
iran-israel-war
Courtesy: Social Media

इजरायल ने ईरान पर कई हमले किए हैं. ईरान की राजधानी तेहरान में कई बिस्फोट हुए, जिससे लोगों में जान का खतरा बैठ गया है. सड़कों पर भागते लोगों की भीड़ दिख रही है. रास्ते शहर छोड़कर जाते लोगों की कार से पटे पड़े हैं. पूरे शहर में डर को माहौल है. इजरायली बमबारी और मिसाइल अटैक में कई लोग मारे गए हैं. 

तेहरान में बदहवासी छाई हुई है, लोग खौफ में हैं. आम लोग तेहरानी शहरी इस शहर को जल्द से जल्द छोड़ना चाहता है. लोग ईरान के उत्तर दिशा में देहाती इलाकों में जाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जाम में फंसे हुए हैं. 

एक शख्स ने बताया कि वे किसी भी तरह से अपना घर छोड़ना चाहता है.  शख्स का कहना है कि उसका परिवार चिंतित है क्योंकि शासन के अधिकारी घनी आबादी के बीच उच्च-मध्यम वर्ग के इलाकों में रहते हैं. 

लोगों का कहना है कि खाने के सामान, दवा, ईंधन की समस्या हो गई है. लोग सेल्टर में रहने के लिए मजबूर हैं. तेहरान के नगर परिषद के अध्यक्ष मेहदी चमरन ने कहा कि शहर में बम सेल्टर की कमी है और हम इस कमी के कारण विकल्प तलाश रहे हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक लोग हमलों की बीच ईरान से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. ईरान और तुर्की के बीच बाजारगन सीमा पर काफी भीड़ है. इधर ईरान-अज़रबैजान सीमा पर जेट उड़ान भर रहे हैं. ईरान छोड़कर आने वाले शरणार्थियों के रहने के लिए अजरबैजान में तैयारियां चल रही हैं.