इजरायल ने ईरान पर कई हमले किए हैं. ईरान की राजधानी तेहरान में कई बिस्फोट हुए, जिससे लोगों में जान का खतरा बैठ गया है. सड़कों पर भागते लोगों की भीड़ दिख रही है. रास्ते शहर छोड़कर जाते लोगों की कार से पटे पड़े हैं. पूरे शहर में डर को माहौल है. इजरायली बमबारी और मिसाइल अटैक में कई लोग मारे गए हैं.
तेहरान में बदहवासी छाई हुई है, लोग खौफ में हैं. आम लोग तेहरानी शहरी इस शहर को जल्द से जल्द छोड़ना चाहता है. लोग ईरान के उत्तर दिशा में देहाती इलाकों में जाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जाम में फंसे हुए हैं.
#Iran
— Boris Alexander Beissner (@boris_beissner) June 16, 2025
The exodus of residents from Tehran continues — it did not stop all night, and heavy traffic jams are still being observed in the morning. pic.twitter.com/11v7CZ9PH3
एक शख्स ने बताया कि वे किसी भी तरह से अपना घर छोड़ना चाहता है. शख्स का कहना है कि उसका परिवार चिंतित है क्योंकि शासन के अधिकारी घनी आबादी के बीच उच्च-मध्यम वर्ग के इलाकों में रहते हैं.
Heavy crowds reported at the Bazargan border crossing on the Iran-Türkiye border as Iranians flee the country. pic.twitter.com/4ZmyctDsQf
— Open Source Intel (@Osint613) June 15, 2025
लोगों का कहना है कि खाने के सामान, दवा, ईंधन की समस्या हो गई है. लोग सेल्टर में रहने के लिए मजबूर हैं. तेहरान के नगर परिषद के अध्यक्ष मेहदी चमरन ने कहा कि शहर में बम सेल्टर की कमी है और हम इस कमी के कारण विकल्प तलाश रहे हैं.
Heavy crowds reported at the Bazargan border crossing on the Iran-Türkiye border as Iranians flee the country. pic.twitter.com/4ZmyctDsQf
— Open Source Intel (@Osint613) June 15, 2025
रिपोर्ट के मुताबिक लोग हमलों की बीच ईरान से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. ईरान और तुर्की के बीच बाजारगन सीमा पर काफी भीड़ है. इधर ईरान-अज़रबैजान सीमा पर जेट उड़ान भर रहे हैं. ईरान छोड़कर आने वाले शरणार्थियों के रहने के लिए अजरबैजान में तैयारियां चल रही हैं.