menu-icon
India Daily
share--v1

साउथ जर्मनी में बड़ा सड़क हादसा, प्रवासियों से भरी वैन हुई क्रैश, 7 लोगों की मौत, 16 लोग घायल

Van Crash in Germany: दक्षिणी जर्मनी के म्यूनिख के पूर्व में प्रवासियों से भरी एक वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई है. वैन को एक तस्कर चला रहा था, वैन ओवर लोडेड थी.

auth-image
Shubhank Agnihotri
साउथ जर्मनी में बड़ा सड़क हादसा, प्रवासियों से भरी वैन हुई क्रैश, 7 लोगों की मौत, 16 लोग घायल

Van Crash in Germany: साउथ जर्मनी में फ्राइडे को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में प्रवासियों से भरी एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सात लोगों की मौत हो गई, जबकि वैन में सवार अन्य 16 लोग घायल हो गए हैं. हादसे में एक छह साल का बच्चा भी शामिल है जिसकी मौत हुई है.रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस हादसे की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि पुलिस के गश्ती दल को सुबह तीन बजे म्यूनिख के पूर्व में एक ओवरलोडेड वैन दिखी. पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की. वैन ड्राइवर गश्ती पुलिस के दल के लोगों को नजरअंदाज करते हुए वैन की स्पीड बढ़ा दी. स्पीड बढ़ाने से वैन ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिस वजह से वैन में सवार 23 लोगों में से कई रोड पर बाहर आ गए.  पुलिस ने कहा कि इस वैन में सवार लोग सीरिया और तुर्किये के थे. घायलों में ड्राइवर और तस्कर ऑस्ट्रिया का रहने वाला एक 24 साल का व्यक्ति है. पुलिस ने बताया कि तस्कर को हिरासत में ले लिया गया है.  

यह भी पढ़ेंः एक ही रात तीन मंदिरों में चोरी, दबाब बढ़ा तो रखा 2 हजार डॉलर का इनाम, जानें कहां का है मामला