Portugal News: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने रोते हुए मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया. 62 साल के कोस्टा ने अपने निर्दोष होने का दावा करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि मैंने अपना इस्तीफा प्रेसिडेंट को सौंप दिया है.
भ्रष्टाचार के मामले की जांच को लेकर कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस ने इस कार्रवाई में उनके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है. पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो ने एंटोनियो कोस्टा के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. पुर्तगाली राष्ट्रपति रेबेलो ने अपने बयान में कहा कि वह बुधवार को संसद बुलाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी पुर्तगाल में लिथियम एक्सप्लोरेशन और दक्षिणी तट साइनस पर हाइड्रोजन प्रोजेक्ट और डेटा सेंटर में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. अभियोजक की ओर से जारी किये गए बयान के मुताबिक, संदिग्धों ने कोस्टा के नाम और अधिकारों का इस्तेमाल किया था. 2015 में पुर्तगाल के पीएम बने सोशलिस्ट पार्टी के नेता कोस्टा ने अपने निर्दोष होने का बचाव किया.
कोस्टा ने सालों से समर्थन के लिए परिवार को धन्यवाद देते हुए वे रो पड़े. उन्होंने कहा कि मुझे न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है, मैं कानून से ऊपर नहीं हूं. किसी शक और संदेह पर न्यायिक अधिकारी उस पर गौर करने के लिए स्वतंत्र हैं. पीएम एंटोनियो कोस्टा भारतीय मूल के हैं. उनके दादा गोवा के निवासी थे और गोवा के मडगांव में अभी भी उनके रिश्तेदार रहते हैं. हालांकि कोस्टा का खुद का जन्म अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में हुआ था.
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: सुरक्षा परिषद की बैठक फिर से बेनतीजा हुई खत्म, जंग रोकने पर नहीं बन पाई सहमति