menu-icon
India Daily
share--v1

Israel Hamas War: सुरक्षा परिषद की बैठक फिर से बेनतीजा हुई खत्म, जंग रोकने पर नहीं बन पाई सहमति

Israel Hamas War: गाजा पट्टी में जारी हमास और इजरायल की जंग पर यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की दो घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में कई देशों के बीच मतभेदों की वजह से जंग रोकने पर कोई सहमति नहीं बन पाई.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Israel Hamas War: सुरक्षा परिषद की बैठक फिर से बेनतीजा हुई खत्म, जंग रोकने पर नहीं बन पाई सहमति

Israel Hamas War: गाजा पट्टी में जारी हमास और इजरायल की जंग पर यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक फिर से बगैर किसी नतीजे के समाप्त हो गई है. दो घंटे से ज्यादा समय तक चली इस बैठक में कई देशों के बीच मतभेदों की वजह से जंग रोकने पर कोई सहमति नहीं बन पाई. बैठक में अमेरिका ने मानवीय सहायता के लिए सीजफायर करने की बात कही वहीं अन्य सदस्य देशों ने आमजनों की मौतों पर रोक लगाने के लिए स्थायी युद्धविराम की आवश्यकता पर जोर दिया. यूएन में चीनी प्रतिनिधि ने मानवीय संकट की भयावह स्थिति को देखते हुए तुरंत युद्धविराम की बात कही. इससे पहले यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस गाजा में सीजफायर की मुखरता से मांग पर जोर दे चुके हैं.उन्होंने कहा कि गाजा में बड़ी संख्या में आमजनों की मौत हो रही है जिस कारण वेस्ट बैंक, लेबनान, सीरिया और इराक में तनाव बढ़ता जा रहा है. यूएन चीफ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून आमजनों के जीवन की रक्षा पर बल देते हैं. किसी भी पक्ष को जंग में अपने उद्देश्यों को सफल करने के लिए आम लोगों की जान लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमास सात अक्टूबर के हमले में बनाए गए इजरायली बंधकों की तत्काल रिहाई करे.

 

 

यह भी पढ़ेंः  Kabul News: अफगानिस्तान के काबुल में भयानक धमाका, 7 लोगों की मौत दर्जनों घायल