menu-icon
India Daily

साउथ कोरिया में कम नहीं हो रहा राजनीतिक घमासान, पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून गिरफ्तार

दक्षिण कोरिया में एक बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है. देश के पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून को मार्शल लॉ की घोषणा में उनकी भूमिका के कारण गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रपति यून सुक-योल ने मंगलवार रात को कुछ समय के लिए मार्शल लॉ लागू किया था.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
South Korea
Courtesy: x

South Korea: दक्षिण कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून गिरफ्तार हो गए हैं. मार्शल में इनकी भूमिका बताई जा रही है. यह घटना देश में भारी अशांति का कारण बनी. किम ने मार्शल लॉ लागू होने के बाद इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, कुछ ही घंटों में यून को अपने आदेश को वापस लेना पड़ा और संसद ने भी इसे खारिज कर दिया. 

रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट्स के अनुसार, किम की गिरफ्तारी के बाद से मामले की गंभीरता बढ़ गई है. किम पर पहले ही यात्रा प्रतिबंध लगाया गया था और पुलिस ने इस विवाद को लेकर यून और अन्य अधिकारियों के खिलाफ विद्रोह की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, किम की गिरफ्तारी पर टिप्पणी के लिए अभियोजक कार्यालय उपलब्ध नहीं हो सका.

वहीं, शनिवार रात को यून के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन राष्ट्रपति के समर्थकों ने इसका विरोध किया और सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी (पीपीपी) के अधिकांश सांसदों ने वोटिंग का बहिष्कार किया. इस प्रकार, यून के महाभियोग से बचने की संभावना बढ़ गई. इस बीच, देश भर में राष्ट्रपति के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

राष्ट्रपति की पत्नी से जुड़ा मामला

नेशनल असेंबली में 300 सांसदों में से 198 ने राष्ट्रपति की पत्नी से जुड़े एक घोटाले की जांच के लिए विशेष अभियोजक नियुक्त करने के बिल के पक्ष में मतदान किया, जबकि 102 सांसद इसके खिलाफ थे. हालांकि, इस बिल को पास करने के लिए दो-तिहाई सांसदों का समर्थन जरूरी था, जो नहीं मिला. महाभियोग प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया, क्योंकि इसे 24 से 72 घंटे के भीतर मतदान के लिए लाना अनिवार्य था. 

मार्शल लॉ के खिलाफ महाभियोग

बुधवार को, डेमोक्रेटिक पार्टी और पांच अन्य छोटी पार्टियों ने राष्ट्रपति यून के द्वारा किए गए मार्शल लॉ की घोषणा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया था. हालांकि, मंगलवार रात को यून द्वारा घोषित मार्शल लॉ को बुधवार को संसद ने खारिज कर दिया था, जिससे यह कुछ घंटों के लिए ही लागू रहा. 

राष्ट्रपति ने जनता से मांगी माफी

इससे पहले, राष्ट्रपति यून ने शनिवार को कहा था कि वह अपने कार्यकाल के भविष्य को लेकर निर्णय सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी को लेने देंगे. उन्होंने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि वह राजनीतिक स्थिति को स्थिर करने के लिए पार्टी के फैसले का समर्थन करेंगे और इसके लिए वे अपनी कानूनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. यून ने इस संकट के लिए जनता से माफी भी मांगी और वादा किया कि भविष्य में कोई और मार्शल लॉ लागू नहीं किया जाएगा.