menu-icon
India Daily

Syria Civil War: सीरियाई सेना के हाथ से निकला होम्स शहर, विद्रोहियों ने किया कब्जा; क्या सत्ता बचा पाएंगे राष्ट्रपति अल-असद बशर?

सीरिया में गृह युद्ध का संकट पिछले कुछ दिनों में और गहरा गया है. होम्स पर पूरा कंट्रोल लेने के बाद अब सीरियाई विद्रोहियों की नज़र राजधानी दमिश्क पर है. इन शहरों पर कब्ज़ा करने के साथ ही राष्ट्रपति असद की सेना और सरकार विरोधी विद्रोहियों के बीच संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
सीरियाई विद्रोहियों ने होम्स पर कब्जा करने का दावा किया
Courtesy: X@TRTWorldNow

Syria Civil War: सीरिया में युद्ध की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. इस बीच बीते शनिवार (7 दिसंबर) को, सीरियाई विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाकों की ओर आगे बढ़ने से पहले, देश के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स पर पूरा नियंत्रण लेने का ऐलान किया है. ये नियंत्रण विद्रोही समूहों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के नेतृत्व वाली सरकारी सेनाओं से लिया. इस संघर्ष में सरकारी और विद्रोही दोनों पक्षों के बीच जंग जारी है. साथ ही सीरिया के कई प्रमुख शहरों में नियंत्रण की स्थिति बदल रही है.

सीरिया के दारा प्रांत में स्थानीय सशस्त्र गुटों ने सरकार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए प्रांत के 90% हिस्से पर कब्जा कर लिया है. इस दौरान ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, दारा शहर भी अब विद्रोही समूहों के नियंत्रण में है. एक बयान में कहा गया, "स्थानीय गुटों ने दारा प्रांत के अधिक क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया है, जिसमें दारा शहर भी शामिल है. हालांकि, अब तक विद्रोही गुट प्रांत के 90% से ज्यादा हिस्से पर नियंत्रण कर चुके हैं, क्योंकि सुरक्षा बलों ने धीरे-धीरे यहां से अपनी सेनाएं हटा ली हैं.

सीरिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर अलेप्पो और हमा भी विद्रोहियों के हाथों में आ चुका है, खासकर इस्लामवादी समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में. जोकि, बीते 27 नवंबर को विद्रोही गठबंधन ने यहां आक्रमण शुरू किया था, जो अब तक जारी है.

होम्स पर गहराया संकट

अब सीरियाई सरकार तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स को भी खोने के खतरे में है, क्योंकि विद्रोही शुक्रवार को शहर के बाहरी इलाकों में घुस चुके हैं. यह स्थिति सीरिया की सरकार के लिए एक और बड़ा झटका हो सकती है, जो पहले से ही कई मोर्चों पर जूझ रही है.

युद्ध और मानवीय संकट का बढ़ा खतरा

सीरिया का गृह युद्ध, जो असद सरकार द्वारा लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के दमन से शुरू हुआ था, अब तक 5,00,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है. इस संघर्ष ने देश की आधी से ज्यादा आबादी को अपने घरों से भागने पर मजबूर कर दिया है. फिलहाल, इस युद्ध के कारण सीरिया में स्थिति बहुत भयावह हो गई है.

भारत ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

भारत ने इस संघर्ष के बीच अपने नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी है. इसके साथ ही यह भी कहा है कि सीरिया में रहने वाले भारतीय नागरिक जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं.