menu-icon
India Daily

'बांग्लादेश की तरफ नजर ...', ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तानी नेता ने भारत को फिर से वॉर की दी गीदड़ भभकी

पाकिस्तान मुस्लिम लीग के युवा नेता कमरान सईद उस्मानी ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने बांग्लादेश की संप्रभुता पर नजर डाली, तो पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई करेगा.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
The PML leader, Kamran Saeed Usmani india daily

नई दिल्ली: भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच क्षेत्रीय राजनीति को लेकर बयानबाजी एक बार फिर तेज हो गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के एक युवा नेता ने भारत को खुली चेतावनी दी है. 

उन्होंने कहा कि अगर भारत ने बांग्लादेश पर हमला किया या उसकी संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो पाकिस्तान की सेना और मिसाइलें जवाब देंगी. इस बयान ने दक्षिण एशिया में तनाव को और बढ़ा दिया है.

वीडियो बयान से बढ़ा विवाद

पीएमएल के युवा विंग से जुड़े नेता कमरान सईद उस्मानी ने एक वीडियो बयान जारी कर भारत को सीधी धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर भारत बांग्लादेश की स्वायत्तता पर 'बुरी नजर' भी डालता है, तो पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा. उस्मानी ने दावा किया कि पाकिस्तान की जनता, सेना और सैन्य ताकत बांग्लादेश के साथ खड़ी होगी.

‘अखंड भारत’ विचारधारा का आरोप

उस्मानी ने अपने बयान में भारत पर 'अखंड भारत विचारधारा' थोपने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि पाकिस्तान यह कभी स्वीकार नहीं करेगा कि बांग्लादेश को भारत के वैचारिक प्रभाव में धकेला जाए. उन्होंने दावा किया कि भारत बांग्लादेश पर अपना प्रभाव बढ़ाकर उसे कमजोर करने की कोशिश कर रहा है, जिसे पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा.

रणनीतिक युद्ध परिदृश्य का दावा

पाकिस्तानी नेता ने आगे बढ़कर एक कथित रणनीतिक युद्ध परिदृश्य भी पेश किया. उन्होंने कहा कि अगर हालात बिगड़े तो पाकिस्तान पश्चिम से, बांग्लादेश पूर्व से और चीन अरुणाचल प्रदेश व लद्दाख की ओर ध्यान केंद्रित कर सकता है. उस्मानी का दावा था कि पाकिस्तान पहले भी भारत को मुश्किल हालात में डाल चुका है और जरूरत पड़ने पर दोबारा ऐसा कर सकता है.

पाकिस्तान-बांग्लादेश सैन्य गठबंधन की मांग

एक अन्य वीडियो में उस्मानी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच औपचारिक सैन्य गठबंधन बनाने की अपील की. उन्होंने सुझाव दिया कि दोनों देश एक-दूसरे के यहां सैन्य अड्डे स्थापित करें. उनका कहना था कि इससे क्षेत्रीय संतुलन बदलेगा और दोनों देशों की सामरिक स्थिति मजबूत होगी.

बंदरगाहों और क्षेत्रीय शक्ति की बात

उस्मानी ने दावा किया कि समुद्र और बंदरगाहों पर नियंत्रण रखने वाले देश ही वैश्विक ताकत बनते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-बांग्लादेश सैन्य साझेदारी से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को बांग्लादेश के बंदरगाहों से जोड़ा जा सकता है. उनके अनुसार, यह गठबंधन दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है, हालांकि इस बयान पर भारत या बांग्लादेश की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

सम्बंधित खबर